बेसिक शिक्षा विभाग: निपुण आकलन से पहले नेटवर्क ने ली परीक्षा

By Jaswant Singh

Published on:

बेसिक शिक्षा विभाग

बेसिक शिक्षा विभाग: निपुण आकलन से पहले नेटवर्क ने ली परीक्षा

मुरादाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के स्कूलों school में शुरू हुआ निपुण आकलन पहले दिन नेटवर्क की समस्या में उलझा रहा। इसकी वजह से निर्धारित सभी स्कूलों school में कार्य नहीं हो सका। एडी बेसिक का कहना है कि पूरी पारदर्शिता से आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी तरह के औचक परीक्षण में कोई परेशानी न हो।

मुरादाबाद जनपद में 17, 18 और 19 फरवरी को आकलन किया जाना है। जिले में सभी नौ ब्लॉक में 435 परिषदीय और कंपोजिट स्कूलों school का चयन निपुण आकलन के लिए किया गया है। आकलन के लिए डायट की ओर से 88 टीमें लगाई गई हैं। सोमवार को 176 विद्यालयों vidalaya का चयन निपुण आकलन के लिए किया गया था। पहले दिन 88 टीमें लगी थीं।

बेसिक शिक्षा विभाग
बेसिक शिक्षा विभाग

प्रत्येक टीम में दो प्रशिक्षुओं को शामिल किया गया था। सुबह जब प्रशिक्षु स्कूलों में आकलन के लिए पहुंचे तो नेटवर्क और तकनीकी समस्याएं सामने आने लगीं। किसी स्कूल School में विद्यार्थी के निपुण होने के बाद विद्यालय vidalaya के निपुण का विकल्प नहीं आ रहा था तो कहीं विद्यार्थियों की सेल्फी अपलोड upload नहीं हो पा रही थी। दोपहर करीब 12 बजे के बाद एप app’s का संचालन ठीक हो पाया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इसकी वजह से दिनभर में करीब 150 स्कूलों school में ही आकलन हो सका।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```