Basic shiksha : 8 साल से अनुपस्थित दो शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार

By Jaswant Singh

Published on:

Basic shiksha

Basic shiksha : 8 साल से अनुपस्थित दो शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के स्कूलों school में तैनात दो शिक्षक सात व 8 साल से स्कूल School से लगातार अनुपस्थित हैं। कई बार नोटिस notice देने के बाद भी न तो नोटिसों का जवाब दिया न ही स्कूल पहुंचे। विभाग ने अब इन दोनों को बर्खास्त करने की तैयारी की है।

अन्तिम अवसर देते हुए तीन दिन का समय दिया है। तीन दिन में अनुपस्थित रहने के ठोस कारणों सहित उपस्थित होने को कहा है। न आने पर सेवा समाप्त कर दी जाएगी। बिजुआ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय vidalaya जहानपुर में तैनात सहायक शिक्षिका स्वाति श्रीवास्तव दो जुलाई 2018 से लगातार अनुपस्थित हैं। 

Basic shiksha
Basic shiksha

बीईओ BEO व बीएसए BSA कार्यालय से कई बार नोटिसें notice जारी की गईं। 27 दिसम्बर 2024 को सेवा समाप्ति की नोटिस जारी की गई इसके बाद भी शिक्षिका ने कोई जवाब नहीं दिया। अब अन्तिम नोटिस notice जारी कर तीन दिन में अनुपस्थित रहने के ठोस कारणों सहित तलब किया है। इसी तरह से धौरहरा ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल school टापरपुरवा में तैनात सहायक शिक्षक राघवेन्द्र प्रताप दो जुलाई 2017 से लगातार अनुपस्थित हैं। 24 जनवरी 2025 को सेवा समाप्ति की नोटिस दी गई। 

इसके बाद भी न तो जवाब दिया न ही कार्यालय में उपस्थित हुए। बीएसए प्रवीण तिवारी ने जारी नोटिस notice में कहा है कि लगातार अनुपस्थित रहने, नोटिसों का जवाब न देने से लगता है कि विभाग में सहायक अध्यापक AT पद की सेवा में रुचि नहीं है।क्यों न सेवा समाप्त कर दी जाए। बीएसए BSA ने बताया कि तीन दिन में ठोस कारणों सहित कार्यालय में उपस्थित न होने पर दोनो शिक्षकों teacher की सेवा समाप्ति की कार्रवाई प्रचलित कर दी जाएगी। पूरा दायित्व शिक्षक teacher का होगा। इसके बाद कोई अभिकथन स्वीकार नहीं होगा।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```