बेसिक शिक्षा मंत्री का नाम नहीं बता पाए मास्साब, 20 शिक्षकों को नोटिस जारी

By Jaswant Singh

Published on:

बेसिक शिक्षा मंत्री का नाम नहीं बता पाए मास्साब, 20 शिक्षकों को नोटिस जारी

इटावा: परिषदीय स्कूलों school की शैक्षिक व्यवस्थाएं देखने निकले बीएसए BSA राजेश कुमार को शिक्षक teacher ही गड़बड़ मिले। बुधवार को बीएसए ने चार विद्यालयों vidalaya को निरीक्षण किया। इस बीच एक सहायक अध्यापक AT से बेसिक शिक्षा मंत्री Basic shiksha mantri का नाम पूछा तो वह नहीं बता सके।इसके साथ ही उन्हें चारों विद्यालयों vidalaya में शैक्षिक गुणवत्ता सहित एमडीएम MDM में कमी मिली। इस पर बीएसए BSA की ओर से 20 शिक्षकों teacher को नोटिस जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें 👉 अवकाश खबर : इस राज्य में सावन के सभी सोमवारों को रहेगी स्कूलों की छुट्टी, DM ने की घोषणा

Picsart 25 07 10 10 37 08 193

 

निरीक्षण के दौरान सबसे पहले बीएसए BSA 9:55 बजे प्राथमिक विद्यालय vidalaya लवेदी प्रथम पहुंचे। यहां उन्होंने सभी शिक्षक उपस्थित मिले। विद्यालय में नामांकित 28 बच्चों के सापेक्ष सिर्फ 12 बच्चे थे। एमडीएम MDM में तहरी बन रही थी, जिसमें मानक के अनुरूप चावल का प्रयोग नहीं मिला।

विद्यालय vidalaya में एक भी नवीन छात्र का नामांकन नहीं हुआ था। शैक्षिक गुणवत्ता भी ठीक नहीं मिली। इस पर बीएसए BSA की ओर से चारों शिक्षकों teacher को नोटिस जारी किया गया। 10:15 बजे बीएसए BSA प्राथमिक विद्यालय लवेदी पहुंचे, यहां तैनात शिक्षिका विजय लक्ष्मी बिना किसी सूचना information के अनुपस्थित मिली। वहीं विद्यालय vidalaya में तैनात शिक्षामित्र बीते दो वर्ष से अनुपस्थित चल रहीं हैं।

विद्यालय में तैनात एक सहायक अध्यापक से बेसिक शिक्षा मंत्री Basic shiksha mantri का नाम पूछा, तो वह नाम नहीं बता सके। 70 बच्चों के सापेक्ष 49 बच्चे उपस्थित मिले।

 यहां भी मिडडे मील में गुणवत्तायुक्त खाना नहीं बनता मिला। इस पर सभी छह शिक्षकों teacher को नोटिस notice जारी किए गए है। 10:35 पर बीएसए BSA प्राथमिक विद्यालय इंगुर्री पहुंचे तो यहां नामांकित 105 बच्चों के सापेक्ष 72 बच्चे उपस्थित मिले।

यहां भी एमडीएम में खाना की गुणवत्ता व मात्रा का ध्यान नहीं रखा जा रहा था, जिस पर पांचों शिक्षकों teacher को नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही बीएसए BSA की ओर से प्राथमिक विद्यालय महनेपुर का निरीक्षण किया। विद्यालय vidalaya में साफ-सफाई व मिडडे मील की व्यवस्थाएं भी ठीक नहीं मिली। इसपर विद्यालय के पांचों शिक्षकों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई।

——————–

वर्जन

चार विद्यालयों vidalaya के निरीक्षण में सभी विद्यालयों में एमडीएम MDM को लेकर गुणवत्ता व मानकों को ध्यान में नहीं रखा जा रहा था। साथ ही विद्यालयों की साफ-सफाई भी ठीक नहीं मिली। सभी शिक्षकों teacher को नोटिस जारी किया गया है। जवाब मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. राजेश कुमार, बीएसए BSA

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```