बेसिक के स्कूलों में किया जाएगा समर कैंप का आयोजन इस तरह होगा संचालन, पढ़िए सूचना
शाहजहांपुर, । महानिदेशक के निर्देश के बाद परिषदीय विद्यालयों vidalaya में ग्रीष्म अवकाश Holiday के दौरान बच्चों को नए अनुभवों की खोज करने, नए दोस्त बनाने तथा कुछ करके सीखने का अवसर प्रदान करने को बच्चों के लिए समा कैंप camp का आयोजन किया जाएगा। बच्चों में सार्थक और सृजनात्मक वातावरण का निर्माण करने के उद्देश्य से 21 मई से 15 जून के बीच में उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों vidalaya के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए समर कैंप summer camp का आयोजन किया जाएगा।
कैंप आयोजन के लिए विद्यालय में कार्यरत अनुदेशक तथा शिक्षामित्र shikshamitra को नियुक्त किया गया है। उन्हें 6 हजार रूपए का मानदेय mandey भी प्रदान किया जाएगाइसके अतिरिक्त समुदाय से स्वैच्छिक स्नातक युवा छात्र-छात्राएं, एनसीसी प्रमाण पत्रधारक तथा स्वैच्छिक संगठन भी समर कैंप के आयोजन में सहयोग कर सकते हैं। कैंप camp आयोजन के लिए दो हजार रुपये प्रति विद्यालय vidalaya को सामग्री क्रय के लिए दिए जाएंगे ।
समर कैंप summer camp के आयोजन की अवधि में बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन गुड, चिक्की, लड्डू आदि भी दिया जाएगा। समर कैंप summer camp में की जाने वाली गतिविधियों में योग तथा फिटनेस, सांस्कृतिक विरासत, समाज में मेरा योगदान, डिजिटल कौशल,पर्यावरण तथा बागवानी, विज्ञान और स्टेम, प्रौद्योगिकी प्रगति, कक्षा में रचनात्मक गतिविधियां,राष्ट्रीय एकता, जल तथा ऊर्जा संरक्षण, संगीत रंगमंच-नाटक तथा कार्यशालाएं शामिल हैं।
बीएसए BSA दिव्या गुप्ता ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय व डीएम DM के दिए गए सुझावों के अनुसार प्रत्येक उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालय vidalaya में समर कैंप summer camp आयोजित किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों teacher से अपील कि वह भी कैंप के आयोजन में प्रतिभाग कर अपनी विशेषज्ञता तथा स्किल्स सिखाकर बच्चों के ज्ञान में वृद्धि करें। बच्चे समर कैंप summer camp में छुट्टियों Holiday के आनंद के साथ-साथ अपने ज्ञान में भी वृद्धि कर सकेंगे।