बेसिक स्कूलों में 24 मार्च से शुरू होगी वार्षिक परीक्षा

By Jaswant Singh

Published on:

वार्षिक परीक्षा

बेसिक स्कूलों में 24 मार्च से शुरू होगी वार्षिक परीक्षा

सिद्धार्थनगर: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के स्कूलों school में पढ़ रहे बच्चों की वार्षिक परीक्षा Exam का कार्यक्रम जारी हो गया है।स्कूल महानिदेशक ने परीक्षा Exam कराने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। 24 मार्च March से बच्चों की परीक्षाएं होंगी। आदेश जारी होने के बाद विभागीय अधिकारी परीक्षा Exam कराने की तैयारियों में जुट गए हैं। 

ये भी पढ़ें 👉Varshik Pariksha : जिले ने वार्षिक परीक्षा के संबंध में आदेश जारी

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों को लेकर सरकार में हलचल तेज़! फैसले की घड़ी आयी नजदीक?

परीक्षाएं 28 मार्च March तक कराई जाएगी और 29 मार्च को परिणाम घोषित किया जाएगा। परिणाम घोषित करते समय अभिभावकों को भी उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई जाएंगी।22 मार्च तक स्कूलों school में प्रश्नपत्र सहित परीक्षा Exam से संबंधित सभी सामग्री पहुंचा दी जाएगी। शिक्षकों teacher को बच्चों का समय रहते कोर्स पूरा कराने के आदेश दिए हैं, जिससे बच्चों की तैयारी अच्छे से हो सके। 

 वार्षिक परीक्षा
वार्षिक परीक्षा

परीक्षाएं संपन्न होने के बाद 29 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित कर सभी छात्र-छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड report card दिया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होंगी पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 11:30 तक और द्वितीय पाली 12:30 से 2:30 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉक के बीईओ BEO को निर्देश जारी कर दिए हैं कि नियमानुसार बच्चों की परीक्षाओं exam को कराएं। कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बीआरसी BRC पर होगा। इसके अलावा कक्षा एक, दो, तीन, चार, 5, 6 व सात की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर कराया जाएगा।

बेसिक स्कूलों school की परीक्षाओं exam का कार्यक्रम जारी हो गया है। सचिव के आदेश आ गए हैं। शिक्षक स्कूलों school में कोर्स course पूरा कराकर बच्चों की तैयारी कराएं। कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों की परीक्षाएं exam होंगी। परीक्षाओं exam को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

– प्रकाश सिंह, प्रभारी बीएसए BSA

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```