वर्षों से बिना सूचना विद्यालय से लापता 5 शिक्षकों को बीएसए का अंतिम नोटिस, होगी कार्रवाई

By Jaswant Singh

Published on:

विद्यालय से लापता 5 शिक्षकों को बीएसए का अंतिम नोटिस,

वर्षों से बिना सूचना विद्यालय से लापता 5 शिक्षकों को बीएसए का अंतिम नोटिस, होगी कार्रवाई

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में तैनात पांच सहायक शिक्षक व शिक्षिकाएं बगैर पूर्व सूचना काफी समय से विद्यालय vidalaya छोड़कर लापता हैं। इन सभी सहायक शिक्षकों को बीएसए BSA की ओर से अंतिम नोटिस जारी की गई है।जारी नोटिस notice में कहा गया है कि यदि एक सप्ताह में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक से जवाब नहीं दिया तो अनुपस्थित तिथि से सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

इकौना के प्राथमिक विद्यालय vidalaya गोमदापुर में तैनात सहायक शिक्षिका मोनिका सक्सेना 10 अक्तूबर 2018 से बिना किसी सूचना के विद्यालय vidalaya नहीं आ रही। वहीं प्राथमिक विद्यालय vidalaya रिहारन पुरवा में तैनात सहायक शिक्षिका देवकी चौहान चार सितंबर 2022 से लापता है।

ये भी पढ़ें  👉 UP: नशे में स्कूल पहुंचे मास्साब, महिला टीचर को डंडा लेकर दौड़ाया; वायरल हो रहा वीडियो, पढ़िए सूचना

ये भी पढ़ें  👉  बड़ी खबर: 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के इस जिले में रहेगा अवकाश, देखें जिलाधिकारी का आदेश

उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya किढिहौना में तैनात सहायक शिक्षक सुधीर कुमार वर्मा तीन मार्च 2023, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्काबाद में तैनात प्रधान शिक्षक जय प्रकाश 20 सितंबर 2023 से तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya मध्य नगर मनोहरापुर में तैनात सहायक शिक्षिका चांदनी पाल 18 दिसंबर 2023 से बगैर पूर्व सूचना information विद्यालय छोड़कर लापता हैं।इन सभी सहायक शिक्षक व शिक्षिकाओं को बीएसए BSA अजय कुमार की ओर से अंतिम नोटिस जारी की गई है। जारी नोटिस के बारे में बीएसए BSA ने बताया कि यदि एक सप्ताह में स्वयं उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक से विद्यालय vidalaya न आने का उचित कारण नहीं बताया गया तो अनुपस्थित तिथि से आपकी सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```