22 बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ एक्शन की तैयारी, 15 करोड़ रुपये की होगी रिकवरी, पढ़िए सूचना
मिर्जापुर: फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी job पाने वाले 22 शिक्षकों teacher से रिकवरी recovery होगी। बर्खास्तगी के बाद बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने उनसे रिकवरी की प्रक्रिया तेज कर दी है। 11 बर्खास्त शिक्षकों teacher के वेतन vetan का हिसाब मिल गया है।लेखा विभाग के मुताबिक 11 फर्जी शिक्षकों teacher को 12 साल year में बतौर वेतन करीब 8 करोड़ रुपये भुगतान किया गया। लेखा विभाग की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag को रिपोर्ट सौंप दी गई है।
ये भी पढ़ें 👉 बडी खबर: संसद में जोरदार तरीके से उठा शिक्षामित्रों और संविदा कर्मियो का मुद्दा, वीडियो देखे
ये भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर: 24 शिक्षामित्रों की समाप्त होंगी सेवा, पढ़िए पूरा मामला
रिकवरी के लिए जल्द ही बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag फर्जी शिक्षकों के गृह जनपद के जिला प्रशासन को सूची सौंपेगा। इसमें सबसे अधिक जौनपुर, प्रयागराज, गाजीपुर के शिक्षक शामिल है। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के अधिकारियों का अनुमान है कि 22 फर्जी शिक्षकों teacher को 12 साल year में बतौर वेतन 15 करोड़ crore रूपये भुगतान किया गया है।
जिले District में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय vidalaya संचालित हैं। इसमें चार हजार से अधिक शिक्षक teacher तैनात है। शासन स्तर से जरूरत के हिसाब से शिक्षकों teacher की नियुक्ति की जाती है। एक दशक पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया कागजों में ही चलती थी। पांच साल पूर्व से प्रेरणा पोर्टल पर सबकुछ ऑनलाइन होने पर फर्जी अभिलेख के सहारे नौकरी करने वाले शिक्षकों teacher की पोल खुलने लगी।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से लेकर अन्य विश्वविद्यालयों की डिग्री संदिग्ध मिली। सत्यापन होने पर दूसरे के अभिलेख पर नौकरी करते हुए 22 शिक्षक मिले। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने सत्यापन रिपोर्ट Report के आधार पर 2023 से लेकर मार्च 2025 तक 22 शिक्षकों teacher को बर्खास्त किया।
2023 से लेकर 2024 तक बर्खास्त 11 शिक्षकों teacher के वेतन की रिपोर्ट लेखा विभाग ने बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag को सौंप दिया है। फर्जी शिक्षकों teacher की अन्य जानकारी information जुटाई जा रही है।