बारिस एवं जलभराव के दृष्टिगत कक्षा 1 से 8 तक समस्त विद्यालयों में आज 1 सितंबर का अवकाश घोषित
-कार्यालय आदेश-
जनपद में लगातार हो रही बरसात एवं विद्यालयों में जलभराव के दृष्टिगत कक्षा 01 से 08 तक संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 01.09.2025 का अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। (ज्ञानेन्द्र सिंह) जिलाधिकारी पीलीभीत।
पू०स०: बेसिक/एम०एम०/ 6567 – 74 /2025-26 तत्संबंधांक:
प्रतिलिपि- निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
1. महानिदेशक स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश लखनऊ।
2. जिला विकास अधिकारी पीलीभीत।
3. शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ।
4. सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक) बरेली मण्डल बरेली।
5. जिला विद्यालय निरीक्षक पीलीभीत।
6. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीलीभीत।
7. जिला सूचना अधिकारी पीलीभीत को इस आशय के साथ प्रेषित कि जनहित में उक्त सूचना को सम्मानित समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराना सुनिश्चित करें।
8. समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी जनपद पीलीभीत को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी पीलीभीत।