Bank Jobs 2025: उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में निकली बीसी सुपरवाइजर पदों पर भर्ती, इस डेट से पहले कीजिए अप्लाई
सरकारी नौकरी job की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश UP ग्रामीण बैंक Bank ने बीसी सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट 29 जुलाई 2025 तक या उससे पहले अप्लाई apply कर सकते हैं।नोटिफिकेशन notification के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से 49 जनपदों में बीसी सुपरवाइजर के कुल 92 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयन एक साल की संविदा पर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों एवं अनुदेशको को लेकर बीएसए की तरफ से आया बड़ा व महत्वपूर्ण आदेश, जानिए क्या कहा गया है इसमें?
UP Gramin Bank Recruitment 2025: कौन कर सकेगा आवेदन
बीसी सुपरवाइजर पदों पर भर्ती bharti के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 साल से 45 साल year के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। बता दें कि एम.एससी (आईटी), बी.ई (IT)/एमसीए (MCA)/MBA शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
बीसी सुपरवाइजर पदों के लिए सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी भी आवेदन कर सकेंगे। ऐसे अभ्यर्थियों student की आयु 30 सितंबर 2025 को 65 वर्ष year से कम होनी चाहिए। साथ ही उनके पास कम से कम 3 साल का ग्रामीण बैंकिंग banking अनुभव होना अनिवार्य है। इसके लिए चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
Bank Recruitment 2025: ऑफलाइन करें अप्लाई
योग्य अभ्यर्थियों को बैंक Bank सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित फॉर्मेट format में अपना आवेदन पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज बैंक Bank के प्रधान को आखिरी तारीख तक भेजना होगा। फॉर्म भेजने का पता – “महाप्रबंधक, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, प्रधान कार्यालय, द्वितीय व तृतीय तल, एन.बी.सी.सी.कमर्शियल काम्प्लेक्स, वरदान खंड, गोमती नगर एक्सटेंशन, लखनऊ-226010” है। ध्यान रहे कि तय समय बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।