Bank Holiday 2025 : 13, 14, 15, 16 मार्च को बंद रहने वाले हैं बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
अगले हफ्ते होली Holi और अन्य त्योहारों Festival के चलते देश Desh के कई राज्यों में बैंक Bank बंद रहने वाले हैं। ऐसे में यदि आपको बैंकिंग banking से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण कार्य निपटाना है, तो पहले छुट्टियों की सूची जरूर देख लें।हालांकि, डिजिटल बैंकिंग banking सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग और एटीएम ATM सेवाएं चालू रहेंगी, जिससे ग्राहक बिना रुकावट के लेनदेन कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें 👉 UP Cabinet News Today : मंत्रिपरिषद की बैठक के पश्चात कैबिनेट निर्णयों की जानकारी देने हेतु प्रेसवार्ता लाइव देखे
कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
13 मार्च (गुरुवार): होलिका दहन Holika Dahan और अट्टुकल पोंगाला की वजह से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और केरल में बैंक बंद close रहेंगे।
14 मार्च (शुक्रवार): होली (धुलेटी/धुलैंडी/डोल जात्रा) के कारण ज्यादातर राज्यों state में बैंक बंद रहेंगे।

15 मार्च (शनिवार): कुछ राज्यों state में इस दिन होली Holi मनाई जाएगी, इसलिए अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
16 मार्च (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
22 मार्च (चौथा शनिवार) और 23 मार्च (रविवार): वीकली हॉलिडे और बिहार दिवस
27 मार्च (गुरुवार): शब-ए-कद्र (जम्मू में बैंक बंद)
28 मार्च (शुक्रवार): जुमात-उल-विदा (जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद)
30 मार्च (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
31 मार्च (सोमवार): रमजान-ईद (ईद-उल-फितर), अधिकतर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें 👉 Weather update : पश्चिमी यूपी में होली पर हल्की बारिश के आसार
बैंक छुट्टियों में भी डिजिटल सेवाएं रहेंगी सक्रिय
देशभर में बैंक अवकाश Bank Holiday के दौरान भी डिजिटल बैंकिंग banking सेवाएं जारी रहेंगी, जिससे ग्राहक बिना किसी परेशानी के वित्तीय लेनदेन कर सकेंगे। ग्राहक NEFT/RTGS फंड ट्रांसफर, डिमांड ड्राफ्ट अनुरोध और चेकबुक आवेदन जैसी
सेवाओं का लाभ ऑनलाइन उठा सकते हैं। वहीं क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड Debit card और एटीएम कार्ड ATM Card से जुड़े लेनदेन भी निर्बाध रूप से जारी रहेंगे। इसके अलावा, खाते Account से जुड़ी अन्य सेवाएं, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन सेट करना और लॉकर के लिए आवेदन जैसी सुविधाएं भी डिजिटल Digital माध्यम से उपलब्ध रहेंगी।