बालवाटिका संचालन की तैयारी में जुटा बेसिक शिक्षा विभाग

By Jaswant Singh

Published on:

बालवाटिका संचालन की तैयारी में जुटा बेसिक शिक्षा विभाग

फतेहपुर: बंद स्कूलों school में बालवाटिका Balvatika संचालन की बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल 130 विद्यालयों vidalaya में इस कार्ययोजना को अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है।जिले में बंद होने वाले 130 परिषदीय विद्यालयों vidalaya में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं।

हालांकि, अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag 108 विद्यालयों vidalaya को ही नजदीकी स्कूल में विलय कर पाया है, जबकि निर्धारित छात्र संख्या के तहत करीब 503 स्कूल बंद school close होने हैं। बंद होने वाले जिन स्कूल school परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। उनमें सितंबर के अंत तक बालवाटिका चालू करने की योजना yojna है। इनमें विशेष एजुकेटर भर्ती करने के लिए विभाग से पत्र आ चुका है।

जल्द ही बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag एजूकेटर भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। डीसी DC सामुदायिक शिक्षा अशोक त्रिपाठी ने बताया कि बंद स्कूलों में बालवाटिका चलाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए शासन से पत्र आ चुका है।

 

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```