9:30 बजे तक स्कूल नहीं आए प्रधानाध्यापक, निलंबित, पढ़िए पूरी खबर
मिर्जापुर: बीएसए BSA अनिल कुमार वर्मा मंगलवार की सुबह 7:45 बजे लालगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय vidyalaya गोड़र खुर्द पहुंचे। वह 9:30 बजे तक स्कूल School पर रहे। प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार सिंह बिना सूचना के स्कूल School नहीं आए।विद्यालय की गिरी चहारदीवारी की ईंटे गायब थीं। 8 महीने से गैस पर एमडीएम MDM नहीं बन रहा था। इन सभी आरोपों में बीएसए BSA ने प्रधानाध्यापक headmaster को निलंबित कर दिया।
इसके बाद बीएसए BSA गौरा कड़ा प्राथमिक विद्यालय vidyalaya पहुंचे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय ददरी राजा में कक्षा सात की छात्रा हिंदी की किताब नहीं पढ़ सकी। स्मार्ट क्लास का संचालन नहीं होने पर प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस notice जारी किया गया। प्राथमिक विद्यालय vidyalaya ददरी राजा में रसोईघर के प्रभारी को नोटिस दिया गया।
प्राथमिक विद्यालय vidyalaya नया गांव द्वितीय में चार अतिरिक्त कक्षा कक्ष जर्जर है। यहइसके लिए भवन प्रभारी को नोटिस दी गई। प्राथमिक विद्यालय vidyalaya महुलार व पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुलरिया में छह शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिले। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। बीएसए BSA अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो मानव संपदा पोर्टल Manav sampada portal पर प्रतिकूल प्रविष्टी दी जाएगी। 2010 में बना था।




