बड़ी खबर: 31 दिसम्बर को होंगी बड़ी बैठक, बेसिक शिक्षा विभाग के इन मुद्दों पर होंगी चर्चा
कार्यालय-ज्ञाप
अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या-151/एसीएस (बे०शि० /मा०शि०) / 2025 दिनांक 20 दिसम्बर, 2025 के क्रम में अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में दिनांक 31 दिसम्बर, 2025 को सायं 06:00 बजे से राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में वी०सी०/ बैठक आहूत की गयी है। बैठक का एजेण्डा निम्नवत् हैः-
1. शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षक विद्यालय का कारण
2. विस्तारित नगर क्षेत्र के टीचरों का समायोजन
3. प्रभारी प्रधानाध्यापकों की वरिष्ठता
4. पी०एम० श्री योजना के अन्तर्गत एस०एन०ए० स्पर्श बिल जनरेशन एवं भुगतान
5. City Hounded by Strays, Kids Pay Price के बारे में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर कार्यवाही
6. पी०एम० पोषण योजना के अन्तर्गत मदवार व्यय की स्थिति।
7. अध्यापकों के चयन वेतनमान की स्वीकृति एवं यू-डायस पोर्टल पर टीचर, स्टूडेंट एवं स्कूल प्रोफाइल अपडेशन की स्थिति ।
8. दिनांक 26.01.2026 को गणतंत्र दिवस के पूर्व विद्यालय की रंगाई-पुताई एवं साफ-सफाई हेतु अभियान।
कृपया पूर्ण तैयारी के साथ उपर्युक्त बैठक में 30 मिनट पूर्व प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। वी०सी० का लिंक पृथक से प्रेषित किया जायेगा।
