बड़ी खबर: वर्तमान में शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने पर कोई विचार नहीं, विधानसभा में सरकार ने किया स्पष्ट

By Jaswant Singh

Published on:

बड़ी खबर: वर्तमान में शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने पर कोई विचार नहीं, विधानसभा में सरकार ने किया स्पष्ट

लखनऊ: बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह Sandeep Singh ने नौगांव सादात के सपा विधायक समरपाल सिंह के प्रश्न पर स्पष्ट कहा कि फिलहाल शिक्षामित्रों shikshamitrao के मानदेय mandey बढ़ाने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

उन्होंने बताया कि पहले शिक्षामित्रों shikshamitrao को 3500 मानदेय मिलता था जिसे 20 सितंबर 2017 को बढ़ाते हुए 10 हजार रुपये कर दिया गया है। सपा विधायक ने अनुपूरक प्रश्न के दौरान मुस्कुराते हुए कहा…मंत्री जी कल्याण सिंह भी शिक्षक थे शिक्षामित्रों shikshamitrao का मानदेय mandey बढ़ाने पर उनकी आत्मा आपको आशीर्वाद देगी। इस पर पूरा सदन हस पड़ा।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```