बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश के इस जिले में 600 स्कूलों के शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों तथा अनुदेशको की अप्रैल महीने की सैलरी रुकी

By Jaswant Singh

Published on:

शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों तथा अनुदेशको की अप्रैल महीने की सैलरी रुकी

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश के इस जिले में 600 स्कूलों के शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों तथा अनुदेशको की अप्रैल महीने की सैलरी रुकी

झांसी जनपद भर के 6 सौ से अधिक विद्यालय स्टाफ का वेतन बीएसए BSA ने रोक दिया है। जिससे शिक्षकों teacher को परेशानी हो रही है। बीएसए BSA ने चेतावनी के बाद शिक्षकों teacher का वेतन रोका था। जिसमें कहा था कि यदि 80 फीसदी से कम उपस्थिति होती है तो वेतन vetan रुकेगा।ऐसे छह सौ से अधिक विद्यालय vidalaya रहे।

ये भी पढ़ें 👉 प्रधानाध्यापक पर छात्रा ने लगाया छेड़खानी का आरोप, हंगामा

 यूटा ने कहा कि रोके गए शिक्षकों teacher का वेतन vetan बहाल किया जाए। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के जिलाध्यक्ष अंकित बाबू राय के नेतृत्व में बीएसए BSA विपुल शिव सागर को ज्ञापन सोपा। इसमें कहा गया कि 75 फीसदी से कम छात्र उपस्थिति वाले 683 विद्यालयों vidalaya के समस्त स्टाफ प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, अनुदेशक एवं शिक्षामित्र का अप्रैल माह का वेतन/ मानदेय mandey अवरुद्ध कर दिया।

साथ ही विद्यालय vidalaya में अध्ययनरत बच्चों की उपस्थिति किसी भी दशा में 80 फीसदी से कम न हो,ऐसी चेतावनी भी दी गई। कहा कि कुछ खेतों में कटाई चल रही है,जिससे बच्चे खेतों में जा रहे। वहीं अत्यधिक गर्मी/ लू पड़ रही है,जिससे छात्र उपस्थिति प्रभावित हुई। यूटा ने कहा कि छात्र स्थिति के लिए पूर्ण रूप से शिक्षकों teacher को जिम्मेदार ठहराया जाना ठीक नहीं है। इसके लिए कहीं न कहीं समय देशकाल स्थिति एवं अभिभावक भी जिम्मेदार हैं। 

शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों तथा अनुदेशको की अप्रैल महीने की सैलरी रुकी
शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों तथा अनुदेशको की अप्रैल महीने की सैलरी रुकी

बताया कि अधिकतर बच्चे अपने माता-पिता जो मजदूरी करने बाहर जाते हैं, उनके साथ भी चले जाते हैं, किंतु फिर भी शिक्षकों/ शिक्षिकाओं द्वारा उपस्थिति बढ़ाने हेतु घर-घर जाकर से संपर्क कर रहे। वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा झांसी द्वारा एक पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को पत्र लिखा। जिसमें कहा कि यदि वेतन/ मानदेय mandey बहाल नहीं होता है तो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन में जिलामंत्री प्रशांतदीप वाजपेई, अनिल कुशवाहा, रोहित सोनी,रूपेन्द्र अग्रवाल,आनंद कुशवाहा, गौरव तिवारी, दिनेश धूसिया, प्रभारी शैलेंद्र साहू, आसिफ खान,मदन मोहन, सीताराम ,राजेंद्र पाल, आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```