बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश के इस जिले में कल और परसों का अवकाश घोषित, आदेश देखें एवं वज़ह जानिए

By Jaswant Singh

Published on:

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश के इस जिले में कल और परसों का अवकाश घोषित, आदेश देखें एवं वज़ह जानिए

 

कार्यालय आदेश जनपद लखीमपुर खीरी में अत्यधिक वर्षा होने के कारण जलभराव एवं अतिवृष्टि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदया लखीमपुर खीरी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में जनपद लखीमपुर खीरी के बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन समस्त परिषदीय/मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त, बोर्ड के हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय (कक्षा 1 से 8 तक) के समस्त विद्यालयों में दिनांक 07.08.2025 से 08.08.2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है।

शिक्षक /शि०मि० / अनुदेशक प्रेरणा पर ऑनलाइन डी०बी०टी कार्य, यूडायस कार्य की पैडेंसी समाप्त करायेंगे, जिसकी मॉनिटरिंग खण्ड शिक्षा अधिकारी लगातार करेगें। ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर एफ०एल०एन० प्रशिक्षण / अन्य प्रशिक्षण का संचालन सुचारू रूप से गतिमान रहेगा।

photo 6095644790709405631 y

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```