बड़ी खबर: शिक्षामित्रों को लेकर बीएसए साहब की तरफ से आया महत्वपूर्ण आदेश,तीन दिनों के अंदर सूचना उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी

बड़ी खबर: शिक्षामित्रों को लेकर बीएसए साहब की तरफ से आया महत्वपूर्ण आदेश,तीन दिनों के अंदर सूचना उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी

उपर्युक्त विषयक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्रांकःशि०मि०/8862-66/2025-26 दिनांक 17.12.2025 के द्वारा विशेष सचिव उ०प्र० शासन के पत्र संख्या 68-5099/99/2023-अनुभाग-5 (बेसिक शिक्षा)- बेसिक शिक्षा विभाग पार्ट (1) दिनांक 09 दिसम्बर 2025,

ये भी पढ़ें 👉 समायोजन में शिक्षामित्रों को भी जोड़ा जा रहा है… देखिए इस आदेश को

शिक्षा निदेशक (बेसिक) उ०प्र० लखनऊ के पत्रांकः शि०नि० (बे०)/53767-937/2025-26 दिनांक 12.12.2025 की छायाप्रति प्रेषित करते हुए आपको निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने विकास खण्ड में कार्यरत समस्त शिक्षा मित्रों से संलग्न निर्धारित प्रारूप पर विकल्प/सूचना प्राप्त करते अपनी संस्तुति सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को 03 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था। परन्तु अद्यतन आपके स्तर से सूचना अप्राप्त है।

उक्त के कम में पुनः आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने विकास खण्ड में कार्यरत सम्बन्धित शिक्षा मित्रों से निर्धारित प्रारूप पर विकल्प/सूचना, प्राप्त करते हुए अपनी संस्तुति सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

IMG 20251231 161520 502

 

बड़ा झटका: Aadhaar से लिंक नहीं हुआ PAN तो 1 जनवरी 2026 से नहीं चलेगा, सरकार का साफ आदेश

Leave a Comment

WhatsApp Group Join