बड़ी खबर : 35,000 शिक्षकों ने नहीं जांचीं यूपी बोर्ड की कापियां, जा सकते हैं जेल UP Board तैयार कर रहा है डाटा

By Jaswant Singh

Published on:

बड़ी खबर : 35,000 शिक्षकों ने नहीं जांचीं यूपी बोर्ड की कापियां, जा सकते हैं जेल UP Board तैयार कर रहा है डाटा

प्रयागराज। हाईस्कूल एवं इंटमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित करने के बाद यूपी बोर्ड UP Board अब उन शिक्षकों teacher को खोज रहा है, जिन्होंने परीक्षा Exam में कक्ष निरीक्षक के रूप में तो ड्यूटी की, लेकिन उत्तरपुस्तिकाएं जांचने नहीं पहुंचे।परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर फर्जी कक्ष निरीक्षक पकड़ चुके यूपी बोर्ड UP Board को उत्तरपुस्तिकाएं न जांचने वालों के फर्जी fake होने का संदेह है। इसके लिए बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से ऐसे करीब 35,000 शिक्षकों teacher के अंकपत्र सहित रिकार्ड मांगे हैं।

अधिनियम के तहत आजीवन कारावास व एक करोड़ का जुर्माना

इसमें फर्जी मिलने वालों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश UP सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के तहत मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजा जाएगा। इस अधिनियम में आजीवन कारावास एवं 1 करोड़ रुपये तक जुर्माने का प्रविधान है।

12 मार्च March को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा संपन्न कराने के बाद यूपी बोर्ड UP Board ने करीब 2.84 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का 19 मार्च से 2 अप्रैल तक 261 केंद्रों पर मूल्यांकन कराया। इन उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए 1,48,667 परीक्षक नियुक्त किए गए थे।

नहीं पहुंचने वालों का निकलवाया जा रहा डाटा

बोर्ड सचिव ने मूल्यांकन करने एक भी दिन नहीं पहुंचने वालों का आंकड़ा निकलवाया तो संख्या लगभग 35,000 मिली। अब बोर्ड board इनके विषय में यह जानकारी information जुटा रहा है कि जब परीक्षा Exam के दौरान कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी की तो फिर ऐसा क्या हो गया जो उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने नहीं पहुंचे।

05 05 2025 up board 2 23931769

यूपी बोर्ड UP Board के सचल दलों ने परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर फर्जी कक्ष निरीक्षकों को पकड़कर उनके विरुद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था, जिससे वह जेल में हैं। ऐसे में बोर्ड यह जानने में जुटा है कि कहीं यह सभी नकल कराने के उद्देश्य से तो फर्जी कक्ष निरीक्षक नहीं बने थे। इसके लिए सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से ऐसे शिक्षकों teacher के विवरण जुटाने और विद्यालय में उनके शिक्षक teacher होने/न होने के संबंध में रिपोर्ट Report मांगी है।

जो सही शिक्षक teacher होंगे और मूल्यांकन करने नहीं पहुंचे, उनसे जवाब लेकर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा फर्जी शिक्षक मिलने पर उनके विरुद्ध तो परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी ही, संबंधित विद्यालय और प्रधानाचार्यों का भी उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```