बडी खबर: उत्तर प्रदेश के इस जिले में शिक्षकों और संविदा कर्मियों की मई महीने कि सैलरी रुकी, देखे आदेश व वजह जानिए

By Jaswant Singh

Published on:

बडी खबर: उत्तर प्रदेश के इस जिले में शिक्षकों और संविदा कर्मियों की मई महीने कि सैलरी रुकी, देखे आदेश व वजह जानिए

 

उपरोक्त विषयक मुख्य विकास अधिकारी महोदय, हाथरस कार्यालय के पत्रांक: 23/ फेमिली आई.डी./2025-26 दिनांक: 08.04.2025 के क्रम में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पर्शक सामु सह/1256-59/2025-26 दिनाक: 29.04.2025 एवं एस.एस.ए फैमिली आई.डी./ 1363/2025-26 दिनांक: 01.05.2025 का सन्दर्भ ग्रहण करें। जो जनपद के परिषदीप / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षक एवं अन्य स्टाफ जो जनपद हाथरस के निवासी है तथा रामान कार्ड धारक नहीं है की फेमिली आई डी. बनाये जाने तथा फेमिली आई डी. आवेदन कराये एवं आवेदन की सूथना सूची सहित 02 दिवस में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये थे, किन्तु अद्यतन आपके द्वारा सूचना अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध नहीं कराई गयी है। यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक एवं खेदजनक है तथा उक्त शासकीय कार्य में आपके द्वारा रुचि नहीं लि जा रही है, जो कि उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना एवं शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही व उदासीनता का द्योतक है।

6118614778319587134

उक्त के रहिगत आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने कार्यालय में कार्यरत एवं क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ आउट सोर्सिंग कर्मचारी संविदा कर्मचारी सहित जो कि जनपद हाथरस के निवासी है तथ रामानकार्ड धारक नहीं है, का फैमिली आई डी. आवेदन कराये जाने तथा आवेदन की सूचना संतत्र पारूप पर सूबी सहित अधोहस्ताक्षरी को हार्ड एवं सॉफ्ट कापी में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को 02 दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिक्षित करें। राक्रम में जब तक जनपद हाधरस के निवासी है तथा रामशन कार्ड धारक नहीं है की फेमिली आई ही नहीं बन जाती है तब तक आपके अधीनस्थ कार्यालय में कार्यरत एवं क्षेत्र में कार्यरत मिशक्षकों एवं अन्य स्टाफ ( आउट सोर्सिंग कर्मचारी संविदा कर्मचारी सहित जी कि जनपद हाथरस के निवासी हैं. का माह मई, 2005 का वेतन / मानदेय अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से रोका जाता है तथा आपके द्वारा अपने कार्यालय में कार्यरत एवं क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ आउट सोर्सिंग कर्मचारी संविदा कर्मचारी सहित) कार्मिकों की फेमिली आई.डी. बनने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के उपरान्त ही वेतन/ मानदेय आहरित किया जायेगा।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```