बडी खबर: स्कूल मर्जर को लेकर हाईकोर्ट पहुंचा प्राथमिक शिक्षक संघ
फतेहपुर: बेसिक शिक्षा विभाग basis shiksha vibhag की मनमानी के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ ने हाईकोर्ट HC में गुहार लगाई है। संघ के जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने बताया बिना एसएमसी और प्रधानाध्यापक के प्रस्ताव के स्कूल बंद school close करना महानिदेशक के आदेश का खुला उल्लंघन है।
महानिदेशक ने दोनों से प्रस्ताव लेने के बाद स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे, लेकिन विभाग vibhag ने मनमानी का परिचय देते हुए स्कूलों school का विलय किया है। बताया कि हाईकोर्ट HC में रिट दाखिल हो गई है। देर रात तक बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag की मनमानी के खिलाफ स्टे होने की उम्मीद है।