बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश के इस जिले में कल रहेगा अवकाश, BSA का आदेश जारी
जिलाधिकारी महोदय फिरोजाबाद के द्वारा निर्गत अवकाश तालिका वर्ष 2025 में (06) मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट आडर्स (संशोधित) 1981 संस्करण पैरा-247 सी के अन्तर्गत महाराजा अग्रसेन जयन्ती / शारदीय नवरात्रि प्रारम्भ दिनांक 22 सितम्बर, 2025 का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
अतः जनपद में कक्षा नर्सरी से कक्षा-8 तक संचालित परिषदीय/मान्यता प्राप्त/अनुदानित/राजकीय / सी०बी०एस०ई० आई०सी०एस०ई० बोर्ड के (हिन्दी /अंग्रेजी माध्यम) के विद्यालय बन्द रहेंगे एवं बेसिक शिक्षा विभाग जनपद फिरोजाबाद के कार्यालय बन्द रहेंगे।
अतः उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए।





