बड़ी खबर: यूपी के इन शिक्षकों -कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, योगी सरकार ने 5 प्रतिशत बढ़ाया मानदेय, किसे कितने मिलेंगे रुपये?

By Jaswant Singh

Published on:

योगी सरकार ने शिक्षकों को दी नौकरी, नवचयनित बोले-ईमानदारी से मिली नौकरी, ईमानदारी से करेंगे

बड़ी खबर: यूपी के इन शिक्षकों -कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, योगी सरकार ने 5 प्रतिशत बढ़ाया मानदेय, किसे कितने मिलेंगे रुपये?

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को लेकर अच्छी खबर है। यूपी सरकार UP Government ने इन लोगों का मानदेय mandey पांच प्रतिशत बढ़ा दिया है। हालांकि शिक्षकों teacher से लेकर कर्मचारियों karmchariyon तक ने नाम मात्र की इस वृद्धि का विरोध किया है।सभी संवर्गों के कर्मियों ने न्यूनतम वेतन vetan दिए जाने की मांग की है। इस बीच पांच फ़ीसदी वेतन vetan वृद्धि के बाद केजीबीवी के फुल टाइम टीचर का मानदेय mandey रुपये 24200 से बढ़कर 25410 हो जाएगा। वहीं पार्ट टाइम टीचर का मानदेय 12181 रुपये rupye से बढ़कर 12790 रुपये हो जाएगा।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड यानी पीएबी ने राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक कार्य योजना yojna एवं बजट budget का जो प्रपोजल प्रस्तुत किया था, उसे मंजूरी दे दी है। इसके तहत बीते अप्रैल से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय vidalaya के सभी संवर्गों के कर्मियों का मानदेय mandey पांच फीसदी बढ़ा दिया गया है। इससे प्रदेश के 746 विकास खण्डों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों vidalaya में कार्यरत शिक्षकों teacher एवं सभी संवर्ग के कर्मचारियों karmchariyon का मानदेय mandey बढ़ गया है।

मसलन पहले जहां वार्डन का मानदेय mandey 30,250 रुपये था, अब 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के बाद इन्हें 31,763 रुपये rupye मिलेगा। पार्टटाइम शिक्षकों teacher को जहां पहले 12,181 रुपये मिलता था, अब उन्हें 12,790 रुपये rupye मिलेगा। वेतनमान में बहुत मामूली बढ़ोतरी को लेकर कस्तूरबा के सभी संवर्गों में बेहद नाराजगी देखने को मिल रही है। वर्तमान में प्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय vidalaya में शिक्षक एवं विभिन्न संवर्ग के करीब 12 हजार कर्मी हैं।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय यूनियन आल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल बंसल ने बताया कि जहां आज सभी प्रदेशों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय vidalaya के कर्मचारियों karmchariyon को स्थायी किया जा रहा है तथा उन्हें मिनिमम वेतनमान दिया जा रहा है, वहीं प्रदेश सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों के कारण कस्तूरबा के कर्मचारियों karmchariyon की दिन-प्रतिदिन स्थिति बहुत ही दयनीय होती जा रही है। वर्ष 2009 में जहां पार्टटाइम शिक्षकों teacher को सात हजार दो सौ मिलता था वही 15 वर्षों year बाद अब 12,790 रुपये rupye मिलेगा।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```