बडी खबर: शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि को लेकर महानिदेशक की तरफ से आया बडा आदेश, जानिए क्या कहा गया है इसमे?

By kkbhi585@gmail.com

Published on:

बडी खबर: शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि को लेकर महानिदेशक की तरफ से आया बडा आदेश, जानिए क्या कहा गया है इसमे?

 

6080073842044290339

 

कृपया उपर्युक्त विषयक श्री राजकुमार मिश्र, शिक्षामित्र, जनपद गोण्डा के पत्र दिनांक 18.04.2025 पर बने आई०जी०आर०एस० संदर्भ सं०-15183250064286 (छायाप्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो शिक्षामित्र मानदेय वृद्धि के सम्बन्ध में है। उक्त प्रकरण का परीक्षण किया गया तथा इस सम्बन्ध में आख्या निम्नवत् है

उल्लेखनीय है कि मा० उच्चतम न्यायालय में योजित विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या-32599 /2015 उ०प्र० राज्य व अन्य बनाम आनन्द कुमार यादव में पारित आदेश दिनांक-25-07-2017 के कम में शासनादेश संख्या-1928/79-5-2017-282/98 शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 20 सितम्बर, 2017 जारी किया गया है, जिसके द्वारा शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाकर नियत रू0 10,000/- प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। कृपया उक्त से अवगत होते हुए प्रकरण को मा० मुख्यमंत्री कार्यालय के लम्बित संदर्भों की सूची से निक्षेपित कराने का कष्ट करें।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```