बड़ी खबर: शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को लेकर अपर राज्य परियोजना निदेशक की तरफ से आया बड़ा व महत्वपूर्ण आदेश जानिए क्या कहा गया है इसमें?
महोदय, कृपया उपर्युक्त विषयक श्री शुभम मौर्या, 388 खिरनी बाग, काली मन्दिर, बिस्मिल नगर द्वारा प्राप्त आई०जी०आर०एस० संदर्भ संख्या-60000250234127 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित उत्त्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत संविदा कर्मचारी शिक्षामित्रों/अनुदेशकों का मानदेय मानब संपदा पोर्टल से ऑनलाईन पेरोल के माध्यम से प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में है।
उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि शासनादेश संख्या-264/68-5-2001 बेकिस शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक-19.02.2021 के द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कार्यरत परिषदीय शिक्षक एवं शिणेत्तर कर्मचारियों का वेतन मानव संपदा पोर्टल पर पेरोल मॉड्यूल के माध्यम से ऑनलाईन हस्तान्तरण किये जाने कि व्यवस्था दी गयी है, जो पूर्णतयाः क्रियाशील है।
उल्लेखनीय है कि शासन के उक्त पत्र में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत संविदा कर्मचारी शिक्षामित्र एवं अनुदेशक के मानदेय का भुगतान पेरोल मॉड्यूल के माध्यम से किये जाने का प्रावधान नहीं है। कृपया उपरोक्तानुसार अवगत होते हुए प्रकरण को निक्षेपित कराने का कष्ट करें। संलग्नक उक्तवत् ।





