बड़ी खबर: इस जिले में सभी प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका गया, दीपावली से पहले लगा झटका
– कार्यालय आदेश
एतद्द्वारा आज दिनोंक 17.10.2025 को अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तार प्रदेश शासन महोदय, की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यकमों एवं योजनाओं की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत जनपद को विभिन्न मदों यथा कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट, स्पोर्टस ग्राण्ड बी.आर.सी. मद में अवमुक्त धनराशि तथा एस.एम.सी. स्तर पर अन्य मदों में अवमुक्त धनराशि (विद्यालयवार सूची संलग्न धनराशि का एस.एम.सी. स्तर/खण्ड शिक्षा अधिकारी स्तर पर व्यय प्रदेश में सबसे कम होने के दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव महोदय तथा महानिदेशक महोदया द्वारा गहरा असंतोष व्यक्त किया गया है, साथ ही अधोहस्ताक्षरी को उपर्युक्त प्रगति पर चेतावनी देते हुये समस्त व्यय आगामी 07 दिवस में कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
अधोहस्ताक्षरी द्वारा आपको साप्ताहिक रूप से एस.एम.सी. सतर पर/बी.आर.सी. स्तर पर अदमुक्त धनराशि को व्यय करने/कराये जाने के निर्देश दिये जाते रहे हैं परन्तु अद्यावधिक प्रगति से (प्रगति संलग्न) ऐसा परिलक्षित होता है कि जनपद के समस्त प्रधानाध्यापक / इ. अध्यापक, प्रा.वि./उ.प्रा.वि./ कम्पोजिट विद्यालय, जनपद सम्मल द्वारा विभागीय दायित्वों एवं शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में रूचि नहीं ली जा रही है। जिससे जनपद की छवि राज्य स्तर पर धूमिल हो रही है।
अतः जनपद सम्मल के कार्यरत समस्त प्रधानाध्यापक / इ. अध्यापक, प्रा.वि./उ.प्रा.वि./ कम्पोजिट विद्यालय, जनपद सम्भल का वेतन इस प्रतिबन्ध के साथ अवरुद्ध किया जाता है कि कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट, स्पोर्टस ग्राण्ट, मद में अवमुक्त धनराशि तथा एस.एम.सी. स्तर पर अन्य मदों में अवमुक्त धनराशि, निर्माण कार्यों की धनराशि का नियमानुसार शत-प्रतिशत व्यय किये जाने व उपभोग का प्रमाण पत्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने उपरान्त वेतन आहरण पर रोक समाप्त किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।





