बड़ी खबर: एक और जिले में 30 सितंबर का अवकाश हुआ घोषित, देखें सम्बंधित आदेश
जिलाधिकारी महोदय के आदेश पृष्ठांकन संख्या 953/14-आर०ए० दिनांक 01 जनवरी 2025द्वारा दिनांक 30.09.2025 दिन मंगलवार को दशहरा (महाअष्टमी) के पर्व को दृष्टिगत स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उक्त स्थानीय अवकाश के दृष्टिगत जनपद के संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / विद्यालयों में दिनांक 30.09.2025 अवकाश घोषित किया जाता है। पूर्व से संचालित परीक्षाये विधिवत संचालित रहेगी उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाये।





