बड़ी खबर: चार प्रधानाध्यापक सहित 14 शिक्षक निलंबित

बड़ी खबर: चार प्रधानाध्यापक सहित 14 शिक्षक निलंबित

अलीगढ़: शिक्षा व्यवस्था में सुधार और विद्यालयों vidyalaya में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने सख्त रुख अख्तियार किया है। इसी क्रम में खैर विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों vidyalaya में औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए चार प्रधानाध्यापकों सहित 14 शिक्षकों Teacher को निलंबित कर दिया गया।बीएसए BSA डॉ. राकेश सिंह Rakesh Singh ने स्पष्ट कहा कि बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीएसए BSA ने 30 सितंबर september को खैर क्षेत्र के विद्यालयों vidyalaya का निरीक्षण किया था। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय vidyalaya ऐंचना में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार शर्मा, सहायक अध्यापक प्रमोद प्रताप, वीनिस इकबाल, शिक्षा मित्र नीता सारस्वत और हमीद अहमद अनुपस्थित पाए गए।

ये भी पढ़ें 👉 महिला शिक्षिकाओं की होलिडे लिस्ट, जानिए अक्टूबर महीने में उन्हें कितने अवकाश मिलेंगे

प्राथमिक विद्यालय vidyalaya उटवारा तो बंद ही मिला, जिसमें प्रधानाध्यापक खैमेंद्र कुमार, सहायक अध्यापक प्रेमचंद्र, तृप्ति और शिक्षा मित्र सीमा चौधरी व रीना गैरहाजिर मिले। प्राथमिक विद्यालय vidyalaya केसी नगला में भी लापरवाही सामने आई। यहां प्रधानाध्यापक headmaster कृष्ण गोपाल और सहायक अध्यापक प्रीति अग्रवाल मौजूद नहीं थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय सहरोई में प्रभारी प्रधानाध्यापक योगेश कुमार और सहायक अध्यापक अमर गिरी अनुपस्थित पाए गए। बीएसए BSA ने कहा कि यह महज ड्यूटी Duty से गैरहाजिरी नहीं, बल्कि शिक्षा shiksha व्यवस्था के साथ खिलवाड़ है। विभाग vibhag ने सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबित शिक्षकों Teacher में सुधीर कुमार शर्मा प्राथमिक शिक्षक संघ teacher sangh के पूर्व जिलाध्यक्ष भी हैं, जिससे यह कार्रवाई चर्चाओं में है। पिछले दिनों भी शिक्षकों Teacher की अनुपस्थिति के मामले सामने आए थे। लंबे समय से अभिभावक भी शिकायत कर रहे थे कि कई विद्यालयों vidyalaya में शिक्षक teacher समय पर नहीं आते, इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अब इस कार्रवाई के बाद उम्मीद है कि अन्य विद्यालयों vidyalaya के शिक्षक भी सतर्क होंगे और समय पर विद्यालय vidyalaya पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। बीएसए BSA डॉ. सिंह ने कहा कि विभागीय निरीक्षण आगे भी लगातार जारी रहेंगे। कहीं भी लापरवाही मिलने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join