बड़ी खबर: नौ शिक्षकों की सेवा समाप्त, एक शिक्षिका, निलंबित पढ़िए पूरी खबर

बड़ी खबर: नौ शिक्षकों की सेवा समाप्त, एक शिक्षिका, निलंबित पढ़िए पूरी खबर

अलीगढ़: बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag ने परिषदीय विद्यालयों Parishadiya vidyalaya में अनुशासनहीनता और लापरवाही के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे 9 शिक्षकों Teacher और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी गई है।वहीं, गौंडा ब्लॉक में एक सहायक अध्यापिका को हस्ताक्षर करने के बाद विद्यालय vidyalaya से अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। बीएसए BSA डॉ. राकेश सिंह के अनुसार, 22 जुलाई 2025 को जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) BEO से ऐसे प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों और कर्मचारियों karmchariyon की रिपोर्ट report मांगी गई थी, जो वर्षों Year से विद्यालयों vidyalaya से अनुपस्थित चल रहे हैं।

प्राप्त रिपोर्ट report के आधार पर कार्रवाई की गई। बीईओ BEO बिजौली द्वारा भेजी गई रिपोर्ट report में प्राथमिक विद्यालय vidyalaya बडेसरा के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के वर्ष 2021 से अनुपस्थित रहने की पुष्टि हुई। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय vidyalaya बढ़ेपुरा की सहायक अध्यापक AT अनुराधा वर्ष 2019 से और विकास शर्मा मई 2024 से गैरहाजिर पाए गए। प्राथमिक विद्यालय vidyalaya नगला कामसहाय के सहायक अध्यापक विकास तोमर मई 2023 से, नगला बंजारा की सहायक अध्यापक निकिता गुप्ता मार्च March 2021 से अनुपस्थित हैं। नगर क्षेत्र के बालक पाठशाला संख्या-14 में तैनात सहायक अध्यापक AT शबाना रिजवी जून 2022 से, अकराबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय vidyalaya हिरनपुरा की सहायक अध्यापक शुभी वार्ष्णेय फरवरी 2024 से, प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर की सहायक अध्यापक कंचन गौतम मई may 2020 से, गंगीरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय vidyalaya नगला जाटवान के सहायक अध्यापक इमरान अली जनवरी 2025 से तथा गौंडा ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल School बासटोडा के सहायक अध्यापक Teacher हरेंद्र कुमार सितंबर 2019 से लगातार अनुपस्थित पाए गए।

शिक्षकों के टीईटी मैटर को लेकर सचिव महोदय की तरफ से आया महत्वपूर्ण लैटर, जानिए क्या कहा गया है इसमें???

बीएसए BSA ने बताया कि सभी संबंधित कर्मियों को कई बार कारण बताओ नोटिस notice जारी किए गए, यहां तक कि सार्वजनिक सूचना information के माध्यम से भी विद्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। विभाग vibhag ने इसे पद पर कार्य करने में अरुचि मानते हुए सेवा समाप्ति की कार्रवाई की। इसके अलावा गौंडा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मुड़िया में बीईओ BEO द्वारा 24 दिसंबर December 2025 को किए गए औचक निरीक्षण में सहायक अध्यापिका संगम यादव हस्ताक्षर करने के बाद विद्यालय vidyalaya से अनुपस्थित मिलीं। इससे पूर्व भी वह तीन, पांच और 13 दिसंबर को अनुपस्थित पाई गई थीं। बार-बार अनुपस्थिति के बावजूद बाद में चिकित्सा अवकाश का आवेदन देना लापरवाही और अनुशासनहीनता माना गया। इस पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join