बड़ी खबर: 24 शिक्षकों की समाप्त हो सकती है सेवा, पढ़िए पूरा मामला
मथुरा: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag बिना सूचना information के कई सालों से अनुपस्थित चल रहे 24 शिक्षकों teacher की सेवाएं समाप्त करने की तैयारी में जुटा है। शुक्रवार को बीएसए BSA सुनील दत्त ने उन्हें सेवा समाप्ति का अंतिम नोटिस जारी किया है और 15 दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों को भी 60 वर्ष तक नौकरी का अधिकार, हाई कोर्ट ने राज्य सरकार की याचिका खारिज की, पढ़िए किस राज्य का है मामला
बीएसए BSA के अनुसार लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों teacher को कई बार नोटिस और रिमाइंडर जारी किए जा चुके हैं। इसके बाद भी न तो वे स्वयं कार्यालय पहुंचे और न ही नोटिस notice का जवाब दिया। ऐसे में अब उन्हें अंतिम नोटिस जारी किया गया है।