बच्चों को शारीरिक दंड दिया तो शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

बच्चों को शारीरिक दंड दिया तो शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, पढ़िए सूचना

श्रीवस्ती: बीएसए BSA अजय कुमार गुप्ता ने सभी स्कूल School संचालकों, परिषदीय विद्यालयों vidalaya समेत माध्यमिक स्कूलों school के शिक्षकों teacher को चेतावनी दी है कि स्कूल School में बच्चों को शरीरिक दंड व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों के संदर्भ में आज सांय: 4 बजे अधिकारियों की होंगी मीटिंग

तीन दिन day पहले जमुनहा क्षेत्र के एक निजी स्कूल School में शिक्षिका की ओर से बच्चे की पिटाई की गई थी। वीडियो सोशल मीडिया social media पर प्रसारित होने के बाद बीएसए BSA ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि दंडात्मक कार्रवाई या मानसिक प्रताड़ना क्षम्य नहीं होगी। वहीं बीएसए BSA के निर्देश पर पिटाई करने वाली शिक्षका को विद्यालय vidalaya से निकाल दिया गया है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```