बच्चों की उपस्थिति में प्रदेश में प्रथम स्थान पर बाराबंकी, रोज दो लाख से ज्यादा बच्चे आ रहे स्कूल
बाराबंकी। परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में प्रेरणा एप prerna portal से बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है। शिक्षा विभाग vibhag की ओर से जारी रैंकिंग में बाराबंकी प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है।यहां 2 लाख 72 हजार बच्चों में से प्रतिदिन 2 लाख 36 हजार छात्र-छात्राएं स्कूल school आ रहे हैं।
दूसरे स्थान पर संतकबीरनगर, तीसरे पर शामली, चौथे पर सुलतानपुर जनपद है। कानपुर देहात पांचवें, अमेठी छठे, बागपत सातवें, कन्नौज आठवें, अंबेडकरनगर नौवें और हमीरपुर जिले का नाम 10वें पायदान पर है।
शिक्षा विभाग shiksha vibhag के महत्वपूर्ण पोर्टल प्रेरणा एप prerna portal app पर प्रतिदिन स्कूलों school में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति संख्या भरी जाती है और दोपहर में भोजन करते हुए फोटो भी अपलोड upload की जाती है। यह प्रक्रिया प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय vidyalaya में संचालित है।
साथ ही, रिसोर्स पर्सन resource person और खंड शिक्षा अधिकारी BEO भी निरीक्षण फोटो एप पर अपलोड करते हैं। प्रेरणा एप prerna App की निगरानी के बाद बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने जिलों district की रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें बाराबंकी के 2318 स्कूलों school में पंजीकृत दो लाख 72 हजार 549 बच्चों में से दो लाख 36 हजार 737 विद्यार्थी प्रतिदिन स्कूल school आ रहे हैं, जिसका प्रतिशत 86.86 प्रतिशत है।
टॉप टेन में शामिल मंडल के चार जिले
बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag से जारी रैंकिंग में टाप टेन में अयोध्या मंडल के चार जिले District शामिल हैं, जिसमें बाराबंकी के अतिरिक्त सुलतानपुर 84.5 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ चौथे नंबर पर आया है। छठे स्थान पर अमेठी है, जहां 82.25 प्रतिशत बच्चे प्रतिदिन स्कूल school आ रहे हैं।
अंबेडकरनगर में विद्यार्थी उपस्थिति प्रतिशत 81.85 है, जो सूची में नौवें स्थान पर है। राजधानी के आसपास वाले जिलों में हरदोई 39वें, अयोध्या 41वें, सीतापुर 53वें, बहराइच 60वें, गोंडा 61वें, लखनऊ 67 और रायबरेली 75वें स्थान पर है।
सौ प्रतिशत वाले 10 विद्यालय चिह्नित
बाराबंकी Barabanki के 10 विद्यालय vidyalaya ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जिनमें बच्चों की उपस्थिति सौ प्रतिशत है। अब यहां के प्रधानाध्यापकों headmaster को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इन विद्यालयों vidyalaya का उदाहरण अन्य स्कूलों School के सामने प्रस्तुत की जाएगी, ताकि सरकारी स्कूलों school में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाई जा सके। वहीं, 10 विद्यालय vidyalaya ऐसे भी चिह्नित किए गए हैं, जो सबसे पीछे हैं। इन पर कार्यवाही होगी।
प्रेरणा एप Prerna app पर दर्ज विद्यार्थी उपस्थिति से प्रदेश स्तर की रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें बाराबंकी Barabanki प्रथम स्थान पर है। जिले के उत्कृष्ट शिक्षकों teacher को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
संतोष देव पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA, बाराबंकी।




