बच्चों का आधार बायोमीट्रिक अपडेट करना स्कूल के लिए अनिवार्य, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

बच्चों का आधार बायोमीट्रिक अपडेट करना स्कूल के लिए अनिवार्य, पढ़िए सूचना

प्रयागराज: अब प्रदेश के सभी बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों vidyalaya में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का आधार बायोमीट्रिक अपडेट biomatric update अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। इसके लिए स्कूलों School को निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि किसी भी बच्चे को भविष्य में छात्रवृत्ति, डीबीटी DBT या अन्य योजनाओं Yojna से जुड़ी परेशानी का सामना न करना पड़े।विद्यालयों vidyalaya में बायोमीट्रिक अपडेट कराने की जिम्मेदारी संबंधित शिक्षकों Teacher को सौंपी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के अधीन विद्यालय vidyalaya अपनी आधार किट का उपयोग करेंगे, वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग madhyamik shikshak vibhag से जुड़े विद्यालय क्षेत्रीय आधार कार्यालय से शिविर लगवाने या बेसिक विभाग की आधार किट का सहारा ले सकते हैं।

स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने सभी जिलों District के बीएसए BSA और जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर स्पष्ट किया है कि पांच वर्ष Years की उम्र years में बच्चों की उंगलियों के निशान, पुतलियों और चेहरे की फोटो Photo का अपडेट update अनिवार्य है। इसके बाद 15 वर्ष Years की आयु पूरी होने पर एक बार फिर बायोमीट्रिक अपडेट biomatric update जरूरी होता है। वर्तमान में पांच से 15 वर्ष Years के बीच बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का बायोमीट्रिक अपडेट लंबित है। समय से अपडेट update न होने पर बच्चों की योजनाओं Yojnaaon में बाधा आती है। इस समस्या के समाधान के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण और स्कूल School शिक्षा मंत्रालय की तकनीकी टीमों ने यू-डायस प्लस एप्लीकेशन के जरिए निगरानी शुरू की है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```