बीएड करके अगर 11 अगस्त 2023 से पहले बने थे शिक्षक तो अब योग्यता साबित करने के लिए करना पड़ेगा यह कोर्स

By Jaswant Singh

Published on:

बीएड करके अगर 11 अगस्त 2023 से पहले बने थे शिक्षक तो अब योग्यता साबित करने के लिए करना पड़ेगा यह कोर्स

नोएडा: बीएड डिग्री धारक शिक्षकों teacher को प्राइमरी कक्षा पढ़ाने के लिए प्रशिक्षण के रूप में ब्रिज कोर्स bridge course करना होगा।सुप्रीम कोर्ट SC के आदेश के बाद यह कोर्स उन शिक्षकों teacher को करना होगा, जिनकी नियुक्ति 11 अगस्त 2023 से पहले हुई थी।6 माह का ब्रिज कोर्स एनसीटीई ने किया है तैयार

इस 6 माह के कोर्स के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।

कोर्स course का पाठ्यक्रम कक्षा एक से 5वीं तक के स्तर का डिजाइन किया गया है। जिससे शिक्षक प्राइमरी कक्षा class के बच्चों को आसानी से पढ़ाने का तरीका सीख सकेंगे।

ब्रिज कोर्स के लिए जुलाई-अगस्त में शुरू की जाएगी प्रक्रिया

ब्रिज कोर्स brige course करने के लिए शिक्षकों teacher को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) NIOS में प्रवेश लेना होगा। प्रवेश लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई-अगस्त माह में शुरू हो जाएगी।

कोर्स Course की अध्ययन सामग्री संस्थान की ओर से आनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। कक्षाएं आनलाइन होने के कारण शिक्षक teacher नौकरी job करने के साथ कोर्स course आसानी से कर सकेंगे।

ब्रिज कोर्स में छह मुख्य विषय और एक प्रैक्टिकल होगा

ब्रिज कोर्स brige course में छह मुख्य विषय और एक प्रैक्टिकल होगा। प्रायोगिक विषय के तहत शिक्षकों teacher को स्कूलों school में पहुंचकर प्रशिक्षण लेना होगा। प्रशिक्षण के दौरान एनआईओएस NIOS की टीम निरीक्षण करेंगी।

साथ ही कोर्स पूरा होने के बाद लिखित परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण शिक्षकों को एनआईओएस प्राइमरी कक्षाएं लेने के लिए प्रमाणित करेगा।

यह कोर्स शिक्षकों की दक्षता और प्रभावी शिक्षण क्षमताओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कोर्स शिक्षकों की सेवाओं को निरंतरता के लिए आवश्यक है।

– सचिव,राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एनआईओएस)

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```