अत्यंत दुखद खबर : उत्तर प्रदेश रोडवेज बस पर हरख के पास अचानक पेड़ गिरने से 4 परिषदीय शिक्षिका समेत 5 लोगों की मौत की सूचना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। अतिवृष्टि अवकाश के बावजूद FLN प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था😢😢
UP: बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर चलते बस पर गिरा पेड़, 04 महिलाओं सहित 05 की मौत, अंदर फंसी महिला बोली- हम मरे रहे, आप वीडियो बना रहे।, यूपी सरकार ने मुआवजे का किया एलान
बाराबंकी जिला मुख्यालय से नौ किलोमीटर दूर हैदरगढ़ मार्ग पर रोडवेज की अनुबंधित बस पर गूलर का पेड़ गिर गया। पेड़ बस के अगले हिस्से पर गिरा। हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। एक महिला की पहचान शहर के मोहल्ला गुलरिया गार्दा की निवासी शिक्षा मेहरोत्रा (53) के रूप में हुई है।
तीन अन्य महिलाओं की आयु 40 से 45 साल के मध्य है। पेड़ काटकर लोगों को निकाला गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 40 लोग सवार थे। हादसे के बाद कई यात्री खिड़की से कूदकर निकले। बारिश के दौरान हुए हादसे के कारण राहत व बचाव कार्य में देर लगी।
मृतकों के परिजनों को मिलेंगे पांच लाख रुपये
घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
सवारियां लेकर बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही बस पर करीब साढ़े 10 बजे जैदपुर थाना क्षेत्र की ग्राम हरख में स्थित राजा बाजार के पास पेड़ गिर पड़ा। पेड़ इतनी तेज गिरा कि बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
बारिश के बीच में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। बस के अंदर फंसे लोगों की चीखपुकार दिल को दहला देने वाली थी। पेड़ काटने का काम वन विभाग के कर्मचारियों ने किया। ग्रामीण सहयोग में लगे रहे। सीएमओ अवधेश कुमार यादव ने बताया कि हादसे में चार महिला व एक ड्राइवर सहित कुल पांच की मौत हुई है।
बस में सवार एक यात्री नादिया ने बताया कि वो देवाशरीफ होकर वापस लौट रही थीं कि रास्ते में हादसा हो गया। हादसे में उनकी मां घायल हुई हैं।
ट्रेनिंग के लिए जा रही शिक्षिका हुई घायल
कोटवा निवासी शिक्षिका शैल कुमारी ने बताया कि वह असंद्रा ट्रेनिंग के लिए जा रही थीं। अचानक बस चालक ने जोर से आवाज लगाई और उसी समय बस पर पेड़ गिर चुका था, जिससे कई यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ घंटे बाद पेड़ को काटकर हटाया गया तब यात्री बाहर निकल पाए।
बाराबंकी में 3 महिला टीचर समेत 4 की मौत: चलती रोडवेज बस पर पेड़ गिरा, अंदर फंसी महिला बोली- हम मरे रहे, आप वीडियो बना रहे।
बाराबंकी
8 अगस्त 2025
बाराबंकी में चलती रोडवेज बस पर तेज बारिश के चलते पेड़ गिर गया। हादसे में 3 महिला टीचर समेत 4 लोगों की मौत हो गई। कई यात्री अभी फंसे हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चल रहा है। इसी बीच, बस में फंसी एक महिला का वीडियो बना रहे युवक पर वह भड़क गई।
महिला ने कहा- हम मरे रहे हैं। आप वीडियो बना रहे। अगर आकर पेड़ की डाल हटवाने में मदद करते तो हम लोग बाहर निकल आते। रोडवेज बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही है। पेड़ इतना भारी था कि बस की छत पिचक गई।
फिलहाल, स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जेसीबी बुलाई गई है। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को जल्द से जल्द निकालने की कोशिश जारी है।
दो मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें शिक्षा मल्होत्रा (53), अनोज (45) शामिल हैं। शिक्षा मल्होत्रा प्राथमिक स्कूल कादीपुर में तैनात थीं। चालक और एक अन्य टीचर की पहचान अब तक नहीं पाई है।
हादसे में घायल एक महिला टीचर ने बताया- हम सभी टीचर्स हैदरगढ़ में अपने-अपने स्कूल जाने के लिए निकली थीं, तभी बाराबंकी में हरख चौराहे के पास अचानक चलती बस पर पेड़ गिर गया।