ATM Card Charges: ATM कार्ड यूज करने पर हर साल कटता है चार्ज, जानिए बैंक कैसे वसूलते हैं चार्ज

By Jaswant Singh

Published on:

ATM Card Charges

ATM Card Charges: ATM कार्ड यूज करने पर हर साल कटता है चार्ज, जानिए बैंक कैसे वसूलते हैं चार्ज

आज के डिजिटल दौर में ATM या डेबिट Debit कार्ड Card एक जरूरी सुविधा बन गई है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस कार्ड Card को रखने के लिए हर साल year एक निश्चित शुल्क देना पड़ता है. यह शुल्क बैंक Bank द्वारा स्वत: आपके खाते Account से काट लिया जाता है.एटीएम ATM कार्ड Card पर सालाना कितना शुल्क लगता है?

बैंक Bank द्वारा दिए जाने वाले एटीएम कार्ड पर AMC (Annual Maintenance Charge) वसूला जाता है. यह शुल्क ₹0 से ₹2,000 तक हो सकता है, जो कार्ड card की कैटेगरी और सुविधाओं पर निर्भर करता है. इसके साथ ही 18% तक का जीएसटी GST भी लिया जाता है. कई बैंक Bank प्रीमियम या कस्टमाइज्ड डेबिट कार्ड Debit card के लिए अधिक शुल्क लेते हैं.

एटीएम कार्ड के चार्ज क्यों लिए जाते हैं?

बैंक द्वारा ATM कार्ड के जरिए ग्राहकों को कई सुविधाएं दी जाती हैं जैसे:

कैश विड्रॉल
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन
SMS अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन notification
इन सभी सेवाओं को बनाए रखने के लिए ही बैंक AMC और GST वसूलते हैं.
लिमिट से ज्यादा कैश cash निकालने पर अलग चार्ज

ATM Card Charges

बैंकों की ओर से एटीएम से नकद निकासी की मुफ्त सीमा तय होती है.

अगर आप उस सीमा से अधिक बार कैश निकालते हैं, तो प्रति ट्रांजैक्शन transaction अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है.
यह चार्ज charge ₹10 से ₹25 तक हो सकता है, जो बैंक Bank पर निर्भर करता है.

एटीएम चार्ज से कैसे बचें?

अगर आप हर साल year सालाना फीस से बचना चाहते हैं, तो आपके पास विकल्प मौजूद हैं:

बैंक में पूछकर ऐसा डेबिट कार्ड Debit card लें जिस पर AMC न लगे.
ये कार्ड सिर्फ बेसिक सुविधाओं जैसे कैश विड्रॉल के लिए होते हैं.
कई बार बैंक Bank इन विकल्पों की जानकारी नहीं देते, इसलिए आपको खुद पहल करनी होगी.
इस्तेमाल नहीं करने पर भी चार्ज क्यों कटता है?

अगर आपने ATM कार्ड Card लिया है लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं करते, तो भी बैंक आपसे AMC और GST वसूलता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कार्ड card एक्टिव Active स्थिति में होता है. अगर आप इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो बैंक Bank से इसे बंद close कराना ही सही उपाय है.

Leave a Comment

```WhatsApp Group Join```