अटेंडेंस नहीं हुई लॉक, शिक्षकों का मार्च का वेतन रुका
बदायूं: अटेंडेंस लॉक Attendance lock नहीं होने के कारण नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों vidalaya में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को मार्च महीने का वेतन नहीं मिला। इस पर शिक्षकों teacher और कर्मचारियों ने अब बीएसए BSA को पत्र भेजकर वेतन दिलाए जाने की गुहार लगाई है।बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad के शिक्षकों को प्रत्येक महीने की 21 तारीख Date को निर्धारित पोर्टल पर सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की अटेंडेंस लॉक करनी होती है। नगर क्षेत्र में तीन परिषदीय विद्यालय vidalaya संचालित हैं। इनमें कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों ने नगर शिक्षाधिकारी के माध्यम से बीएसए BSA को पत्र भेजा है।
उसमें उन्होंने कहा है कि मार्च माह में प्रधानाध्यापकों headmaster ने समस्त स्टाॅफ की निर्धारित तिथि पर अटेंडेंस लॉक की थी, लेकिन जब इन स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को मार्च March महीने mahine का वेतन नहीं मिला तो उनमें खलबली मची। उन्होंने विभाग से जानकारी की तो पता चला कि उनके अटेंडेंस लॉक करने के बाद संबंधित कार्यालय के कर्मचारियों ने उनकी उपस्थिति को लॉक नहीं किया। इस वजह से उनका वेतन आहरित नहीं हुआ है। शिक्षकों teacher ने बीएसए BSA से मार्च महीने mahine का वेतन दिलाए जाने की गुहार लगाई है।