15 अप्रैल के बाद बच्चे के हिंदी ना पढ़ने पर शिक्षक होंगे जिम्मेदार, रुकेगा वेतन

By kkbhi585@gmail.com

Published on:

ऑनलाइन आएगा परिषदीय स्कूलों के बच्चों का रिजल्ट, प्रेरणा पोर्टल पर होगा उपलब्ध

15 अप्रैल के बाद बच्चे के हिंदी ना पढ़ने पर शिक्षक होंगे जिम्मेदार, रुकेगा वेतन

सहारनपुर: खंड शिक्षा अधिकारी BEO नगर ने शिक्षिकाओं को क्लासरूम classroom की मेज पर बेग ना रखने के निर्देश देते हुए, कक्षा में केवल आवश्यक सामग्री जैसे शिक्षक संदर्शिका डायरी, विषय की पुस्तक और टीएलएम TLM (टीचिंग लर्निंग मटीरियल) अपनी मेज पर रखने के लिए निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें 👉 परिषदीय विद्यालयों का संचालन का समय पुनः 7:30 से 12:30 तक किए जाने के सम्बन्ध में

Viral Video
Viral Video एमएम

स्पष्ट है कि शिक्षिकाओं को बैग या अन्य व्यक्तिगत सामान अपनी मेज या कुर्सी पर रखने की अनुमति नहीं होगी।साथ ही कक्षा class दो से आठ तक के सभी छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वहीं हिंदी और अंग्रेजी के विषयों subject को लेकर भी सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है ।

कि 15 अप्रैल April के बाद, कक्षा दो से आठ तक के सभी छात्रों को हिंदी और 15 जुलाई तक अंग्रेजी भाषा को समझने और पढ़ने में सक्षम होना चाहिए। निर्धारित तिथि तक छात्र इन दोनों भाषाओं में दक्ष नहीं होते हैं, तो संबंधित शिक्षक teacher और प्रधानाध्यापक headmaster को दोषी ठहराया जाएगा। इसके परिणामस्वरूप, संबंधित शिक्षक का वेतन या मानदेय अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्रवाई की जाएगी। बीईओ BEO नगर क्षेत्र सोमवीर सिंह ने बताया कि इससे विद्यालयों vidalaya में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा, सभी छात्र समय पर हिंदी और अंग्रेजी में दक्ष हो जाएं, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। शिक्षिकों को क्लासरूम classroom में मेज पर बैग रखने की अनुमति नहीं होगी।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```