अपार उलझन पर राहत की सांस : अपार आईडी न बनने पर नहीं रुकेगा शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन

By Jaswant Singh

Published on:

अपार उलझन पर राहत की सांस

अपार उलझन पर राहत की सांस : अपार आईडी न बनने पर नहीं रुकेगा शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन

लखनऊ। प्रदेश में विद्यालयों vidalaya में छात्रों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनाने को लेकर की जा रही सख्ती के बीच शिक्षकों teacher कर्मचारियों karmchariyon को राहत मिली है। अब अपार आईडी I’d न बनने पर उनका वेतन नहीं रोका जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है।अपार आईडी appar I’d बनाने अपेक्षित प्रगति न होने पर कई जिलों में बीएसए BSA व डीआईओएस DIOS ने शिक्षकों-कर्मचारियों को वेतन बाधित कर दिया। इसे लेकर शिक्षक संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए वेतन बहाल न करने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी। साथ ही अपार आईडी ID बनाने में आने वाली दिक्कतों का उल्लेख करते हुए इसमें सुधार की भी मांग उठाई।

अपार उलझन पर राहत की सांस

वहीं बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में भी शिक्षकों-कर्मचारियों का वेतन न रोकने संबंधित आदेश जारी करने की मांग की गई है। उत्तर प्रदेश UP बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव व उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ teacher sangh के निर्भय सिंह ने कहा कि विभाग यू-डायस के डाटा में संशोधन करे और आधार की कमियों को दूर कराए, ताकि 100 फीसदी अपार आईडी ID बनाई जा सके। शिक्षकों-कर्मचारियों की इसमें कोई कमी नहीं है। ऐसे में उनका वेतन vetan रोकना गलत है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```