अपने क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल की मान्यता अब खुद करें चेक – शिक्षक संगठन उठाएं जिम्मेदारी!

By Jaswant Singh

Published on:

अपने क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल की मान्यता अब खुद करें चेक – शिक्षक संगठन उठाएं जिम्मेदारी!

अपने आस-पास प्राइवेट स्कूलों की मान्यता चेक करें। यह भी देखे की किस कक्षा तक कि मान्यता है और किस कक्षा तक अवैध रूप से चल रहा।

अपने आस-पास प्राइवेट स्कूलों की मान्यता चेक करें👇👇https://rte25.upsdc.gov.in/RptMappedSchoolPublic.aspx

सभी शिक्षक संगठनों को चाहिए कि मर्जर की लकीर पीटने के बजाय इससे स्कूलो की मान्यता जांचकर/विद्यालयो के प्रधानाध्यापकों से जानकारी लेकर अवैध विद्यालयो को अभी से बन्द करने का अभियान चलाए। जिस कक्षा तक की मान्यता है उससे ज्यादा की कक्षाओं को न चलने के लिए अधिकारियों को लिखित रूप से दें। अवैध संचालन पर कार्यवाही कराए तथा साथ में यह भी सुनिश्चित हो कि वे विद्यालय वर्तमान में मान्यता की शर्तें पूरी कर रहे हैं या नहीं क्योंकि मान्यता कैसे दी जाती है सब इस प्रक्रिया से परिचित हैं। यदि यह कर लिया गया तो आगे मर्जर की स्थिति से विद्यालयों को बचाया जा सकता है।

अपने आस-पास प्राइवेट स्कूलों की मान्यता चेक करें

👇👇https://rte25.upsdc.gov.in/RptMappedSchoolPublic.aspx

 

Note : इस पोस्ट के माध्यम से किसी के दिल को ठेस पहचाना नहीं है।🙏

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```