निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 103 शिक्षकों-कर्मचारियों का वेतन व मानदेय रोका

By Jaswant Singh

Published on:

वेतन रोका

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 103 शिक्षकों-कर्मचारियों का वेतन व मानदेय रोका

बरेली: 21 जून से 20 जुलाई July के बीच जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के निरीक्षण में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले 64 शिक्षामित्र, 20 सहायक अध्यापक, 14 अनुदेशक, चार प्रधानाध्यापक व एक चपरासी का वेतन व मानदेय mandey रोका गया है। कार्रवाई की जद में आए 103 शिक्षकों-कर्मचारियों karmchariyon में सबसे अधिक 17 नवाबगंज क्षेत्र के हैं। बीएसए BSA संजय सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई जिला समन्वयकों और विभागीय अधिकारियों की रिपोर्ट Report के आधार पर की गई है। उन्होंने अपनी निरीक्षण तिथियों पर इन कर्मियों karmchariyon को विद्यालयों vidalaya में अनुपस्थित पाया।

इस कदम का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों में अनुशासन बनाए रखना और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करना है। सभी को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जब तक इन कर्मचारियों karmchariyon की अनुपस्थिति के संबंध में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलता और अग्रिम आदेश जारी नहीं होते, तब तक उनका वेतन या मानदेय mandey जारी नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```