अनुदेशक व शिक्षामित्र संभालेंगे समर कैंप की जिम्मेदारी, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

अनुदेशक व शिक्षामित्र संभालेंगे समर कैंप की जिम्मेदारी, पढ़िए सूचना

पडरौना: परिषदीय विद्यालयों vidalaya में समर कैंप summer camp के आयोजन की जिम्मेदारी अब अनुदेशकों व शिक्षामित्रों shikshamitro को दी गई है। इसके लिए उन्हें 6000 रुपये मानदेय भी दिया जाएगा। समर कैंप summer camp का आयोजन 21 मई से 15 जून के बीच कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए आयोजित किया जाएगा।

इसको लेकर स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने बीते 16 अप्रैल April को पत्र जारी कर निर्देश दिया है।पत्र में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से समर कैंप आयोजन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परिषदीय उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में समर कैंप summer camp का आयोजन किया जाएगा। प्रति विद्यालय कैंप के आयोजन के लिए दो-दो हजार का बजट भी स्वीकृत किया गया है। 

एनईपी के तहत होने वाले इस आयोजन में बच्चों का समग्र विकास किया जाएगा। बीएसए BSA डॉ. राम जियावन मौर्या ने कहा कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पत्र के अनुसार समर कैंप summer camp आयोजन सुबह 7.30 से 10.30 बजे तक किया जाएगा। समर कैंप विद्यालय के शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व स्वप्रेरित शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। साथ ही स्नातक छात्र छात्राओं, एनसीसी प्रमाण पत्र धारक युवाओं व स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग लिया जा सकता है। कैंप camp के लिए दो अनुदेशक व शिक्षामित्र लगाए जाएंगे।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```