Anganwadi workers termination notices: 500 से ज्यादा आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी.. इस वजह से नाराज है जिले के कलेक्टर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh की योगी सरकार government बच्चों के पोषण को लेकर काफी चिंतित है। कुपोषण की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ cm Yogi adityanath ने जिला कलेक्टरों को आंगनवाड़ी स्तरपर अभियान चलाने और मासूम बच्चों तक पोषित आहार सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी किये थे।राज्य की सरकार government अफसरों से समय-समय पर इस अभियान का फीडबैक भी ले रही है ताकि पोषण से जुडी इस समस्या को प्रदेश से ख़त्म किया जा सके। हालांकि कई जिलों District में कलेक्टर के निर्देशों का सही तरीके से पालन होता नजर नहीं आ रहा है।
ये भी पढ़ें 👉 DM साहब अचानक पहुंचे कंपोजिट स्कूल, बच्चों को शिक्षक बन पढ़ाने लगे! शिक्षक, शिक्षामित्र अनुदेशक खुश, अधिकारियों के होश उड़े
Anganwadi workers termination notices किस जिले में जारी हुआ है?
इस बीच महराजगंज जनपद में कार्यरत 511 आंगनबाड़ी कार्यकर्यताओं को बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने पोषण ट्रैकर ऐप पर ई-केवाईसी E-KYC और फेस रेकग्निशन कार्य की लगातार अनदेखी करने पर इन कार्यकर्ताओं को टर्मिनेशन यानी बर्खास्तगी से दूसरा नोटिस notice जारी किया गया है।
स्थानीय मीडिया media से मिली जानकारी information के अनुसार भारत सरकार government की पोषण ट्रैकर प्रणाली के अंतर्गत 6 माह से 6 वर्ष year तक के बच्चों और गर्भवती/धात्री माताओं को टेक होम राशन योजना yojna का लाभ पारदर्शिता के साथ मिले, इसके लिए 100 प्रतिशत ई-केवाईसी E-KYC और फेशियल रेकग्निशन अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार government ने इस कार्य के लिए 1 जुलाई July 2025 की समयसीमा निर्धारित की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 15 जुलाई July 2025 कर दिया गया। लेकिन जिले District के 511 आंगनबाड़ी केंद्रों Agnwadi Kendra पर अब तक यह कार्य 65 प्रतिशत से भी कम ही हो पाया है।