एकल स्कूलों को भेजे गए शिक्षक, सरप्लस के हटाए गए, पढ़िए सूचना

जिले के परिषदीय बंद तथा एकल स्कूलों School में शिक्षकों Teacher को भेज दिया गया है। डीएम DM की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने जिले के सौ से अधिक स्कूलों School में शिक्षकों Teacher को भेजा है। इधर शिक्षकों Teacher के हटाए जाने को लेकर शिक्षक संघटनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।जिले District के बंद तथा एकल स्कूूलाें में शिक्षकों Teacher को भेजा गया है। जिले District के 151 छात्र संख्या से अधिक के करीब 87 स्कूलों से प्रधानाध्यापकों Headmaster को हटाकर बंद तथा एकल विद्यालयों vidyalaya में भेजा गया है। वहीं प्राइमरी स्कूल के 143 प्रधानाध्यापकों Headmaster को जूनियर का सहायक अध्यापक के तौर पर भेजा गया है। सइी तरह 18 प्राइमरी व 14 जूनियर के शिक्षकों teacher को बंद व एकल स्कूलों school में भेजा गया है।

बीएसए BSA दिव्या गुप्ता ने बताया कि कम छात्र संख्या होने के पर एक ही स्कूल में कई शिक्षकों Teacher में से एकल स्कूलों School में शिक्षकों Teacher को भेजा गया है। इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा और बच्चों को गुणवता पूर्ण शिक्षा shiksha मिल सकेगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join