अगर आप चूक जाएं ITR फाइल करना तो नहीं है घबराने की जरूरत, ऐसे कर सकते हैं देरी से दाखिल
केन्द्र सरकार Government की ओर से वित्त वर्ष year 2024-25 के लिए आईटीआर फाइल File करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 15 सितंबर september 2025 कर दिया गया है. लेकिन, अगर इस तारीख Date तक आप किसी कारणवश आईटीआर ITR नहीं भर पाते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है.अगर आपने आईटीआर ITR फाइल file करने की आखिरी तारीख Date तक उसे दाखिल नहीं किया है, उसके बाद भी इसे फाइल File किया जा सकता है. इसके लिए कुछ स्टेप step को फॉलो follow करना होगा।
इसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स income tax की e-filing वेबसाइट website पर लॉग-इन करना होगा.
उसके बाद अपनी इनकम income के हिसाब से ITR-1 से ITR-4 तक सही फॉर्म सिलेक्ट select करें.
अपनी इनकम, कटौती और टैक्स डिटेल भरिए.
सिस्टम खुद लेट फीस ऐड कर देगा.
जरूरी डॉक्यूमेंट documentsअपलोड upload करके OTP या DSC से कन्फर्म करिए।
उसके बाद सबमिट submit करिए और जितना भी टैक्स Tax और ब्याज बनता है, उसको ऑनलाइन पेमेंट online payment करके क्लियर clear कर दीजिए.
टाइम पर ITR फाइल file करना हमेशा बेस्ट है, लेकिन अगर डेडलाइन मिस भी हो गई है, तो लेट फाइल करना बिल्कुल न छोड़िए. साथ ही, अगर KYC पेंडिंग pending है तो उसको भी पूरा कर लें और सारे टैक्स Tax पेमेंट payment के रिकॉर्ड संभालकर रखें. आगे के लिए, रिमाइंडर remainder सेट कर ले या किसी टैक्स Tax एडवाइजर से मदद लें, ताकि फिर कभी लेट late फाइल File करने का झंझट न हो।
जुर्माना और ब्याज कितना लगेगा
अगर आपने टाइम पर ITR फाइल File नहीं किया और आप पर टैक्स Tax बकाया है, तो आपको सेक्शन section 234A के तहत ब्याज देना होगा. साथ ही, सेक्शन 234F के हिसाब से लेट फीस भी लगेगी. अगर आपकी इनकम 5 लाख रुपये rupye से ज्यादा है, तो लेट फीस 5,000 रुपये देनी होगी. अगर इनकम income 5 लाख से कम है, तो सिर्फ 1,000 रुपये देना होगा. इसके अलावा, टैक्स Tax लेट पेमेंट करने पर हर महीने mahine 1% ब्याज भी लग सकता है. जितना जल्दी फाइल करोगे, उतना कम ब्याज और फीस लगेगी।
लेट ITR फाइल File करने का एक बड़ा नुकसान है कि आप कुछ लॉस जैसे बिजनेस business या कैपिटल लॉस को अगले साल के लिए कैरी फॉरवर्ड नहीं कर पाएंगे. ये फायदा सिर्फ टाइम पर फाइल file करने वालों को मिलता है. अगर आप फ्यूचर में अपनी टैक्सेबल इनकम कम करना चाहते हो तो लेट फाइल file करने से ये मौका हाथ से निकल सकता है।




