अब शिक्षक हर हफ्ते पांच बच्चों का करेंगे शैक्षिक मूल्यांकन, पढ़िए सूचना
शामली। प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में अध्ययनरत बच्चों के शैक्षिक स्तर का अब साप्ताहिक मूल्यांकन होगा। प्रत्येक शिक्षक को हर हफ्ते week अपनी कक्षा के पांच बच्चों का मूल्यांकन करना होगा, जो निपुण एप nipun app के जरिए किया जाएगा।शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और जनपद में संचालित कुल 596 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों vidalaya में कक्षा एक से आठवीं तक के करीब 85 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। जिनके शैक्षिक स्तर में सुधार के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। बावजूद अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही है।
ये भी पढ़ें 👉 बरसात मे प्राइमरी स्कूल बना बच्चों का वाटरपार्क, वीडियो वायरल
शासन ने बच्चों की पढ़ाई के स्तर की रियल टाइम परीक्षण की व्यवस्था की है। जिस क्रम में प्रत्येक शिक्षक teacher हर सप्ताह अपनी कक्षा के पांच बच्चों का मूल्यांकन कर उनका शैक्षिक स्तर जानेंगे। इसके लिए कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए विषयवार प्रश्न बैंक Bank भी बनाया गया है, जिसमें बच्चों की समझ और सीखने की क्षमता को आंकने के प्रश्न शामिल हैं।
हर बच्चे से रैंडम आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे।
इस बाबत प्रभारी बीएसए BSA जेएस शाक्य ने बताया कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों headmaster को निर्देशित कर दिया गया है। परिषदीय स्कूलों school के छात्र-छात्राओं के अधिगत स्तर के मापन के लिए निपुण एप प्रयोग किया जाता है। जिसके सहयोग से छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन किया जाएगा। एप पर उपलब्ध प्रश्नों के चयन में बच्चों की समझ और सीखने की क्षमता का पूरा ध्यान रखा गया है। हर बच्चे से अलग-अलग रेंडम आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे। शिक्षकों teacher को एप पर 25 सप्ताह की शिक्षण योजना के मुताबिक मूल्यांकन करना होगा।