अब 25 से 30 तक होगी परिषदीय स्कूलों में प्रथम सत्र की परीक्षाएं, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

अब 25 से 30 तक होगी परिषदीय स्कूलों में प्रथम सत्र की परीक्षाएं, पढ़िए सूचना

पडरौना। जिले के परिषदीय स्कूलों School में प्रथम सत्र की परीक्षा अब 25 से 30 अगस्त के बीच होगी। बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad की ओर से आदेश आने के बाद सोमवार Monday से शुरू होने वाली परीक्षा Exam स्थगित कर दी गई थी।इस परीक्षा exam को संपन्न कराने में विभाग तैयारी में जुटा है।

जिले में 2464 परिषदीय विद्यालय vidyalaya संचालित होते हैं। शैक्षिक सत्र 2025-26 की प्रथम सत्र की परीक्षाएं Exam 18 से 23 अगस्त August के मध्य होनी थी। विभाग vibhag की ओर से इसकी तैयारी भी पूरी हो गई थी। परीक्षा में जिले District में कक्षा-एक से आठ तक लगभग करीब ढाई लाख छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। इस परीक्षा exam का आयोजन विद्यालय vidyalaya स्तर पर होना है। प्रश्न पत्र विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक की ओर से तैयार किया गया है। यह जुलाई July तक पूरे कराए गए पाठ्यक्रम पर आधारित है।

मूल्यांकन कक्षा अध्यापक teacher करेंगे। परीक्षा परिणाम अभिभावकों के साथ साझा कर बच्चों की प्रगति से अवगत कराया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad के निर्देश के बाद पूर्व निर्धारित परीक्षा exam समय सारणी को स्थगित कर नए समय सारणी की घोषणा की गई है। अब यह परीक्षा अब 25 अगस्त August से शुरू होगी और 30 अगस्त August तक चलेगी। परिणाम के आधार पर कमजोर बच्चों की शैक्षिक सुधार के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```