अब स्कूल से गैरहाजिरी शिक्षकों को पड़ेगी भारी, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

अब स्कूल से गैरहाजिरी शिक्षकों को पड़ेगी भारी, पढ़िए सूचना

मैनपुरी: परिषदीय स्कूलों School में बेहतर शिक्षा के लिए बीएसए BSA दीपिका गुप्ता ने कड़े निर्देश दिए हैं। बीएसए BSA ने खंड शिक्षाधिकारियों BEO को प्रतिदिन स्कूलों school के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं कहा है कि यदि कोई शिक्षक Teacher लगातार दो बार अनुपस्थित पाया जाता है तो उसकी एक वेतन व़ृद्धि रोक दी जाए।बीएसए ने शिक्षकों Teacher को समय से स्कूल पहुंचकर शिक्षण कार्य करने को कहा है। 

ये भी पढ़ें 👉 केन्द्रीय शिक्षामंत्री से मिले शिक्षक,समस्याएं रखीं

बीएसए BSA ने कहा कि सरकार बेसिक स्कूलों school के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव कार्य कर रही है। लेकिन निरीक्षण में पाया जा रहा है कि कुछ शिक्षक Teacher समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। बीएसए BSA ने कहा कि शिक्षकों Teacher की यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीएसए BSA ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट report उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि खंड शिक्षाधिकारी BEO प्रतिदिन कम से कम अपने क्षेत्र के पांच स्कूलों school का निरीक्षण करें। यदि लगातार कोई शिक्षक Teacher दो बार अनुपस्थित पाया जाता है तो उसकी एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी।

समय से कोर्स पूरा कराने पर भी दें ध्यान

बीएसए BSA दीपिका गुप्ता ने प्रधानाध्यापकोें Headmaster को निर्देश दिए हैं कि वे स्कूलों school में समय से सभी विषय का कोर्स पूरा कराएं। सत्र परीक्षाओं exam में छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। परीक्षा से पहले छात्रों का कोर्स course पूरा होना जरूरी है। इसके लिए प्रधानाध्यापक headmaster विषय अध्यापकों teacher को निर्देशित करें। यदि कोई शिक्षक जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है तो उसकी जानकारी खंड शिक्षाधिकारी BEO को दें।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```