अब समर कैंप के विरोध में उतरे शिक्षामित्र

अब समर कैंप के विरोध में उतरे शिक्षामित्र

बोले- कैंप को स्थगित किया जाए, बच्चों के साथ ही शिक्षामित्र-अनुदेशकों के स्वास्थ्य की करें चिंता

लखनऊ। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) व स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप को लेकर मिली राहत के बाद अब बेसिक विद्यालयों में विरोध बढ़ गया है। गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप आयोजन करने का शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने विरोध किया है।

ये भी पढ़ें 👉 PM Kisan Installment: क्या आपको 20वीं किस्त में मिलेंगे 2 हजार रुपए? ऐसे फटाफट लिस्ट में चेक कीजिए अपना नाम

ये भी पढ़ें 👉 ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों को होमवर्क देने के लिए बेहतरीन pdf डाउनलोड करें

विभिन्न शिक्षक व शिक्षामित्र संगठनों ने भीषण गर्मी व सुविधाओं के अभाव में समर कैंप के आयोजन कोअव्यवहारिक बताया है। 21 मई से 15 जून तक प्रस्तावित समर कैंप में शिक्षामित्रों-अनुदेशकों की ही ड्यूटी लगाना, उनके साथ सौतेला व्यवहार है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मनोज मौर्य ने कहा कि विद्यालयों में संसाधन नहीं हैं। हर जूनियर विद्यालय में अनुदेशक भी नहीं हैं।

शिक्षक शिक्षामित्र उत्थान समिति के प्रदेश सचिव उबैद अहमद सिद्दीकी ने शिक्षामित्रों को ही समर कैंप के आयोजन में लगाने का विरोध किया है आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के राम सागर ने कहा कि विभाग यह बताए कि क्या शिक्षामित्र अनुदेशकों को लू नहीं लगती है। उनके स्वास्थ्य के लिए कौन जिम्मेदार होगा। बता दें कि विभाग समर कैंप की अवधि के लिए 6000 रुपये मानदेय व 2000 रुपये स्टेशनरी खर्च के लिए दिए जाएंगे

Leave a Comment

WhatsApp Group Join