अब प्रत्येक छात्र पर डिजिटल नजर रखेगा निपुण एप

By Jaswant Singh

Published on:

अब प्रत्येक छात्र पर डिजिटल नजर रखेगा निपुण एप

महोबा: परिषदीय स्कूलों school में छात्रों के सीखने के स्तर को और बेहतर करने के लिए अब एक नया डिजिटल तरीका तैयार किया गया है। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा की ओर से निपुण एप nipun app को अपग्रेड किया गया है।इसको लेकर स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने निर्देश जारी किए हैं।

एप app के माध्यम से प्रत्येक छात्र से अलग-अलग रेंडम आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे। शिक्षकों teacher को एप पर 25 सप्ताह की शिक्षण योजना yojna के मुताबिक मूल्यांकन करना होगा। मूल्यांकन को कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए विषयवार प्रश्न बैंक बनाया गया है। इसमें बच्चों की समझ और सीखने की क्षमता को आंकने के लिए प्रश्न शामिल हैं।

एआरपी, डायट मेंटर्स व स्टेट रिसोर्स ग्रुप को 10 से 30 स्कूलों school में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करना होगा। इन निरीक्षणों के दौरान कक्षा एक और दो के 40 फीसदी, कक्षा 3 से 5 के 30 फीसदी व कक्षा 6 से 8 के 20 फीसदी बच्चों का मूल्यांकन किया जाएगा। इससे शिक्षकों, अभिभावकों और शैक्षिक अधिकारियों को छात्रों के पढ़ाई के स्तर की रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```