अब 50 नहीं 70 छात्रों वाले स्कूलों को भी किया जाएगा मर्ज? संभल BSA के आदेश का पत्र हो रहा वायरल
उत्तर प्रदेश Uttar pradesh में प्राथमिक विद्यालयों vidalaya को मर्ज Marge करने की प्रक्रिया जारी है। 50 से कम छात्र वाले विद्यालयों vidalaya को मर्ज किया जा रहा है। हालांकि, संभल के बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA का एक आदेश सोशल मीडिया social media पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें 70 से कम बच्चों वाले स्कूल school को मर्ज Marge करने की बात कही गई है।
ये भी पढ़ें 👉 DM का औचक निरीक्षण, स्कूल में घुसते ही बच्चों से पूछा ये सवाल, अधिकारियों को देखते ही मचा हड़कंप
बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारी BEO को पत्र लिखा है। इसमें कहा कि, आपको निर्देशित किया जाता है कि आप द्वारा तृतीय चरण में प्रस्तावित 70 अपर्याप्त छात्र नामांकन वाले विद्यालयों vidalaya का स्थानीय परिस्थितियों एवं आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए निकट विद्यालयों के साथ तीन दिवस के अन्दर युग्मन कराते हुए सूचना अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
BSA के फैसले पर उठ रहा सवाल
सोशल मीडिया social media पर वायरल Viral हो रहे BSA के इस आदेश को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, अभी तक 50 से कम छात्र वाले विद्यालयों vidalaya को मर्ज करने का आदेश दिया गया था। लेकिन अब संभल के BSA ने 70 से कम वाले छात्र के विद्यालयों vidalaya को मर्ज Marge करने का आदेश दिया, जिसको लेकर सवाल उठ रहा है।